फ्लू क्या है और इसे कैसे रोक सकते हैं ?

मेडिकल भाषा में फ्लू का मतलब बाहरी नजला है। सभी प्रकार के फ्लू वायरस से होते है। फ्लू में बुखार 1000 फैरनहीट से ज़्यादा होता है और साथ ही शरीर और सिर में दर्द होता है। मरीज का गला खराब और जुकाम भी होता है। अगर फ्लू से निमोनिया हो जाए तो वह खतरनाक रूप ले लेता है।

By Lotpot
New Update
What is the flu and how can it be stopped?

मेडिकल भाषा में फ्लू का मतलब बाहरी नजला है।

सभी प्रकार के फ्लू वायरस से होते है।

फ्लू में बुखार 1000 फैरनहीट से ज़्यादा होता है और साथ ही शरीर और सिर में दर्द होता है।

मरीज का गला खराब और जुकाम भी होता है।

अगर फ्लू से निमोनिया हो जाए तो वह खतरनाक रूप ले लेता है।

फ्लू को अच्छी तरह हाथ धोकर रोका जा सकता है।

आपको फ्लू के मरीजों से दूर रहना चाहिए।

अगर आपको फ्लू है तो आप घर पर आराम करे और साथ ही ढेर सारा पानी पीएं।

बुखार और शरीर दर्द के लिए आप पैरासीटामोल ले सकते है।

18 साल से कम उम्र के युवाओं और बच्चों को एस्परीन नहीं देनी चाहिए क्योंकि उससे लीवर खराब हो सकता है।

और ये भी पढ़ें : Health : दिल की बीमारी होने पर क्या करना चाहिए ?

Like our Facebook Page : Lotpot