अगर बच्चे को खांसी हो रही हो तो क्या करें और क्या ना करें

याद रखने वाली बातेंः साधारण जुकाम के बाद कई बच्चें 3 हफ्तों तक खांसी करते रहते है। खांसी बच्चों में आम बात है खासकर उनके स्कूल जाने से पहले की उम्र तक। जुकाम, अस्थमा, छाती में इन्फेक्शन और सिगरेट के धुए से बच्चो को खांसी होती है। 4 हफ्तों से ज्यादा खांसी साधारण नहीं होती और वह छाती की बीमारी का लक्षण हो सकती है। अगर आपके बच्चे को खांसी, बुखार है तो अपने बच्चें को डाॅक्टर को दिखाए।

New Update
बच्चे को खांसी What to do and what not to do if the child is coughing

बच्चे को खांसी में याद रखने वाली बातेंः

साधारण जुकाम के बाद कई बच्चें 3 हफ्तों तक खांसी करते रहते है।

खांसी बच्चों में आम बात है खासकर उनके स्कूल जाने से पहले की उम्र तक।

जुकाम, अस्थमा, छाती में इन्फेक्शन और सिगरेट के धुए से बच्चो को खांसी होती है।

4 हफ्तों से ज्यादा खांसी साधारण नहीं होती और वह छाती की बीमारी का लक्षण हो सकती है।

अगर आपके बच्चे को खांसी, बुखार है तो अपने बच्चें को डाॅक्टर को दिखाए। अगर आपके बच्चें को सांस लेने में मुश्किल या खांसी को 4 हफ्ते हो जाये तो तुरंत डाॅक्टर के पास जाये।

बच्चे को खांसी What to do and what not to do if the child is coughing

बच्चे को खांसी में सही बात

ज्यादातर खांसी को इलाज की जरुरत नहीं होती, वह अपने आप 3-4 हफ्तों में ठीक हो जाती है।

सिगरेट के धुएं से बचायें।

बच्चे को खांसी में दवाई खांसी ठीक करने के लिए पूरी तरह से सक्षम नहीं होती। ‘वसन पथ की इन्फेक्शन से हुई खांसी को ठीक करने के लिए शहद बेहद लाभदायक है। 12 महीने से छोटे बच्चें को शहद न दे क्योंकि उससे वह बीमार पड़ सकता है।

वायरल इन्फेक्शन से हुई बच्चो को खांसी को एंटीबायोटिक ठीक नहीं कर सकती। अगर आपके डाॅक्टर को लगता है कि आपको खांसी छाती या गले में बैक्टीरियल इन्फेक्शन से है तो वह आपको एंटीबायोटिक देते है।

और ये भी पढ़ें : Health : दिल की बीमारी होने पर क्या करना चाहिए ?

Like our Facebook Page : Lotpot