भारत के स्वतंत्रता दिवस से जुड़े कुछ दिलचस्प तथ्य

हर साल पंद्रह अगस्त के दिन पूरा भारत केसरी, सफेद और हरे रंग से देशभक्ति की भावना का जश्न मनाता है। इस दिन को भारत में स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी से जुडी कुछ दिलचस्प बातें हम आपको बताते हैः

New Update
Some interesting facts related to independence day of India

हर साल पंद्रह अगस्त के दिन पूरा भारत केसरी, सफेद और हरे रंग से देशभक्ति की भावना का जश्न मनाता है। इस दिन को भारत में स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी से जुडी कुछ दिलचस्प बातें हम आपको बताते हैः

सिर्फ 15 अगस्त ही क्यों?

वैसे भारत को उसकी आजादी अनौपचारिक रूप से 18 जुलाई 1947 को मिली थी लेकिन माउंटबेटेन ने 15 अगस्त का दिन औपचारिक दिन के रूप में चुना था। यह दिन उन्होंने इसलिए चुना था क्योंकि इस दिन जापान ने विश्व युद्ध 2 में अलाइड सेना के सामने खुद को समर्पण किया था।

हमारा राष्ट्रीय ध्वज सबसे पहले कहा लहराया गया था?

हमारा राष्ट्रीय ध्वज सबसे पहले लाल किला पर नहीं लहराया गया था बल्कि इसे 7 अगस्त 1906 कोलकाता के पारसी बागान स्क्वायर (ग्रीन पार्क) में लहराया गया था और उस झंडे पर लाल, पीली और हरे रंग की धारिया थी।

Some interesting facts related to independence day of India

भारतीय झंडे को बनाने वाले

हमारे झंडे की कई रूपांतरण बने और कहा जाता है कि भारतीय झंडे के डिजाइन को महात्मा गाँधी लेकर आये थे लेकिन असल में एक स्वतंत्रता सेनानी पिंगली वेंकय्या ने हमारे राष्ट्रीय ध्वज का आईडिया दिया था।

Some interesting facts related to independence day of India

इतने बड़े देश में झंडा बनाने वाली सिर्फ एक औपचारिक कंपनी

भारत के झंडे को खादी डेवलपमेंट और विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन को बनाने का हक है। धारवाड़ के कर्नाटक खादी ग्रामोद्योग संयुक्त संघ काॅटन का इस्तेमाल करके झंडा बनाते है।

Some interesting facts related to independence day of India

भारत पाकिस्तान की दुश्मनी

हालाँकि बंटवारे का ऐलान 3 जून 1947 को हुआ था लेकिन इसे 15 अगस्त 1947 में अमल किया गया और उसी दिन पाकिस्तान बना। अगले दिन 15 अगस्त को आजाद भारत बना और इस बंटवारे में कई लाख लोगों ने अपनी जान गँवाई। उस समय करीब 3.5 लाख हिन्दू और सिख पाकिस्तान से भारत आये और करीब 5 लाख मुस्लिम भारत से पाकिस्तान गए।

भारत- एक नाम

Some interesting facts related to independence day of India

भारत को अपना नाम इंडस नदी से मिला जो इंडस वैली सिविलाइजेशन का घर थी और उसे पहला शिष्ट समाज माना जाता था। हमारे देश का संस्कृति में नाम भारतीय गणराज्य है।

Some interesting facts related to independence day of India

गोवा आजाद भारत का हिस्सा नहीं था

स्वतंत्रता के बाद पुर्तगाल ने खेल खेला और गोवा को अपना राज्य बताया लेकिन 19 दिसंबर 1961 में भारतीय सेना ने गोवा को अपने कब्जे में लिया।

Some interesting facts related to independence day of India

स्वतंत्रता का खोया हुआ अंश

स्वतंत्रता के मुख्य आर्किटेक्चर महात्मा गाँधी खुशियों का हिस्सा नहीं बने। बल्कि उन्होंने कोलकाता में पूरा दिन उपवास किया क्योंकि बंगाल में मुस्लिम और हिंदुओ के बीच में अहिंसा हुई थी।

15 अगस्त के हमारे साथी

सिर्फ भारत ने ही नहीं बल्कि पांच देशों ने 15 अगस्त का जश्न मनाया था और वह पांच देश नार्थ कोरिया, साउथ कोरिया, बहरीन, लिकटेंस्टीन और रिपब्लिक ऑफ कांगो थे।

Some interesting facts related to independence day of India

भारत- एक शांति दूत

भारत हमेशा शांति दूत रहा है। भारत ने अपने इतिहास के 1 लाख सालों में कभी किसी देश के बीच में दखल नहीं दिया है ।

यहाँ भी जाएँ : Sport : साॅकर (Soccer) के 5 मजेदार तथ्य

Facebook Page