Craft Time : आओ बच्चों रावण बनाना सीखें

Craft Time रावण बनाना सीखें : दशहरा का त्योहार पर आपको भी मन करता होगा कि क्यों आज रावण बनाये तो चलिए इस बात को हमने जान लिया चलिए फिर देर किस बात की है हम घर पर ही रावण का पुतला बनाना सीखते हैं।

By Ghanshyam
New Update
Craft Time: Come children learn to make Ravan

Craft Time रावण बनाना सीखें : दशहरा का त्योहार पर आपको भी मन करता होगा कि क्यों आज रावण बनाये तो चलिए इस बात को हमने जान लिया चलिए फिर देर किस बात की है हम घर पर ही रावण का पुतला बनाना सीखते हैं।

रावण बनाने के लिए सामग्रीः

सफेद चार्ट पेपर

गत्ता या पिज्ज़ा बाॅक्स

पेंसिल

रबर

स्केल

कैंची

फेविकोल

पेंट और पेंट ब्रश

स्टेपलर

टेप

Craft Time: Come children learn to make Ravan

रावण बनाने का तरीकाः

बच्चे आसानी से मुँह, ताज, और शस्त्र चिपका सकते है।

मूछ बनाने के लिए एक छोटे कागज के टुकड़े को फोल्ड करें और फिर मूछ का आकर बनाये और फिर उसे फोल्ड की हुई जगह को छोड़कर काट ले। इसे खोलें, आपकी मूछ तैयार है।

रावण का शरीर बनाने के लिए मैंने पिज्जा बाॅक्स से उसका शरीर का हिस्सा और स्टैंड काटा। मैंने इसे नीचे से थोड़ा बड़ा काटा है।

आगे और पीछे के एक्स्ट्रा टुकड़े को गोंद से जोड़ें। इसके बाद गत्ते का चतुर्भुज आकार का टुकड़ा लें और इसपर रावण के शरीर को खड़ा करें।

इसके बाद स्टैंड पर गोंद की मदद से गर्दन जोड़ें।

च अब गत्ते से बनाये हुए शरीर के बाकी हिस्सों को फेविकोल की मदद से जोड़े और इसे 10-15 मिनट तक सूखने दें।

अगर आपको सफ़ेद गत्ता मिलता है तो यह आपका एक स्टैप काम कम कर देगा क्योंकि फिर आपको गत्ते पर सफेद चार्ट पेपर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

च अब बारी है पेंट करने की। सभी हिस्सों को एक साथ जोड़ने के बाद आप अच्छे से इसे पेंट करे और आपका रावण का पुतला बनकर तैयार है।