Craft Time : दीयों में चित्रकारी कैसे करें, आओ सीखें

दीपावली के त्यौहार पर हम अपने घर के चारों तरफ दिए जलाते हैं। दीयों को थोड़े से तेल और रुई की बत्ती की सहायता से रोशन किया जाता है, तो चलिए इस साल उन मिटटी की दीयों में कुछ नयापन लाते हैं

By Ghanshyam
New Update
Craft Time: Come learn how to paint in lamps

Craft Time : दीपावली के त्यौहार पर हम अपने घर के चारों तरफ दिए जलाते हैं। दीयों को थोड़े से तेल और रुई की बत्ती की सहायता से रोशन किया जाता है, तो चलिए इस साल उन मिटटी की दीयों में कुछ नयापन लाते हैं

क्या चाहियेः

पेंट (आप घर में पुताई के बाद बचे हुए रंगो का भी इस्तेमाल कर सकते हैं)

ब्रश

1 कटोरी में थोड़ा सा पानी

 मिटटी के दिये

शुरू करने से पहले जमीन को गन्दा होने से बचने के लिये उस पर अखबार बिछा लें।

दीयों को साफ करें

चूँकि दियों को साक के किनारे बेचा या खुले में बेचा जाता है तो ऐसा हो सकता है। की उनमे धूल हो। रुई के फाहे को पानी में डूबकर कर उससे अच्छे से दिये साफ कर लें ताकि उन्हें रंगने में कोई परेशानी न हो।

याद रखें अगर दिये गीले हुए तो ही आप उन्हें रंग सकते हैं न ही जला सकते हैं तो या तो दियों को 1 दिन पहले ही धोकर तैयार कर लें या फिर उन्हें हेयर ड्रायर से सूखा लें।

पेंट करें

अपने मनपसंद रंगों का मेल चुनें और रंग भरना शुरू करें या अपने मनपसंद की डिजाइन बनायें। पूरा होने के बाद इन्हें धुप में सुखाएं और अखबार बिछाना बिलकुल भी न भूलें

दियों को सजायें

जब दिये सूख जाएं तो आप उन्हें बटन, ग्लिटर आदि चीजों से और भी खूबसूरत बना सकते हैं।

और ये भी देखें : Craft Time : मधुमक्खी कार्नर बुकमार्क कैसे बनायें

Like our Facebook Page