Craft Time : बच्चों के साथ बिना गड़बड़ी की पेंटिंग

Craft Time : एक कागज पर पेंट की कुछ बूंदे डाले । इसे जिपलाॅक बैग के अंदर डाले। आप कागज को पिक्चर में दिखाई गयी ऊँची कुर्सी पर भी रख सकते है। आसानी से धुल जाने वाले पेंट का इस्तेमाल करे ताकि आपकी कुर्सी पर लगा रंग भी आसानी से धुल जाए। हमेशा की तरह अपने बच्चे का इस कला को करते हुए साथ रहें। बैग की टापिंग करने से वह खुलेगा नहीं।

By Lotpot
New Update
Craft Time painting without disturbances with children

Craft Time : एक कागज पर पेंट की कुछ बूंदे डाले । इसे जिपलाॅक बैग के अंदर डाले। आप कागज को पिक्चर में दिखाई गयी ऊँची कुर्सी पर भी रख सकते है। आसानी से धुल जाने वाले पेंट का इस्तेमाल करे ताकि आपकी कुर्सी पर लगा रंग भी आसानी से धुल जाए। हमेशा की तरह अपने बच्चे का इस कला को करते हुए साथ रहें। बैग की टापिंग करने से वह खुलेगा नहीं।

Craft Time painting without disturbances with children

अब अपने बच्चे को पेंट को प्रेस करने दे। उन्हें पेंट को हिलाकर उसे मिलाने के लिए कहें।

जब आपका बच्चा पेंटिंग कर ले तो पेज को बैग से बाहर निकाले और मोटे या एक्स्ट्रा पेंट को हटा ले और कागज को पूरी तरह सूखने दें।

एक फ्रेम ढूंढे और अपने पेंट किये हुए कागज को फ्रेम के अनुसार फिट करें।

दूसरे कागज का इस्तेमाल करके उसके ऊपर अपना सन्देश लिखें।

अब दिल के आकार की आउटलाइन ढूंढे और बीच में दिल की बाउंड्री बनाये। दिल को काटें।

Craft Time painting without disturbances with children

अपनी बिना गड़बड़ के पेंट किये हुए कागज पर सफेद कागज रखें और किसी भी मौके पर दिए जाने के लिए आपका तोहफा तैयार है।