Craft Time : कागज की प्लेट से बना सांता क्लाॅज

Craft Time : आओ बच्चों हम कागज की प्लेट से बनाये सांता क्लाॅज, जिसके लिए हमें कुछ सामान की जरुरत पड़ेगी जो कि नीचे दिए हैं ? कागज की प्लेट से बना सांता क्लाॅज सामग्रीः

By Ghanshyam
New Update
Craft Time Santa Claus Made of Paper Plate

Craft Time : आओ बच्चों हम कागज की प्लेट से बनाये सांता क्लाॅज, जिसके लिए हमें कुछ सामान की जरुरत पड़ेगी जो कि नीचे दिए हैं ?

Craft Time Santa Claus Made of Paper Plate

कागज की प्लेट से बना सांता क्लाॅज सामग्रीः
कागज की प्लेट
पेंट
पेंट ब्रश
12 इंच का लाल रंग का कागज
सफेद रंग का कागज- इसके 2 इंच के गोले और 3-4 इंच स्ट्रिप काट ले
2 बड़ी बड़ी आँखें
लाल रंग का पोम फोम
कैंची

बनाने का तरीकाः

Craft Time Santa Claus Made of Paper Plate

सबसे पहले अपने कागज की प्लेट के सबसे ऊपर के तीसरे हिस्से को काटे। अपनी प्लेट के अंदरूनी गोले को पेंट करे और इसे सूखने दे।

अपने लाल रंग के कागज पर त्रिकोण बनाये और उसे काटें।

Craft Time Santa Claus Made of Paper Plate

अपने सफेद कागज से 2 इंच के गोले काट ले। एक गोले को आधा काटे। सफेद कागज से 3-4 इंच की स्ट्रिप काटे और इसे सांता की टोपी की किनारी के तौर पर इस्तेमाल करे।

जैसे ही आपकी कागज की प्लेट सुख जाये, उसपर सांता के अंग जोड़ने शुरू करे।

सबसे पहले कागज की प्लेट के पिछले हिस्से में गोंद लगाए और इसपर बीच में अपना बड़ा त्रिकोड़ चिपकाये। अपने त्रिकोड़ के ऊपर 2 इंच का गोला लगाए और सफेद स्ट्रिप कप

अपने कागज की प्लेट के ऊपर लगाए ताकि वह टोपी की किनारी लगे।

Craft Time Santa Claus Made of Paper Plate

इसके बाद बड़ी बड़ी आँखें चिपकाये और फिर अपने दो कटे हुए गोल चिपकाये जो सांता की मूंछे लगे और आखिर में अपने सांता को पूरा करने के लिए मूंछो के ऊपर लाल फोम लगाए।

और देखें : 

क्राफ्ट टाइम : मधुमक्खी कार्नर बुकमार्क कैसे बनायें

क्राफ्ट टाइम : घर पर बनी राखी, जो सभी को पसंद आएगी

Craft Time : हाथ से बने टयूलिप, आओ सीखें इसे बनाने का तरीका

Craft Time : दीयों में चित्रकारी कैसे करें, आओ सीखें