डबल डेकर विमान बनेगा यात्रियों का भविष्य वाला विमान

आधुनिकता के साथ साथ नये नये विज्ञान और तकनीक विकसित होते जा रहे है। एक समय ऐसा था जब डबल डेकर बस और डबल डेकर ट्रेन भी एक अजूबा था और आज बात हो रही है आसमान में उड़ने वाले डबल डेकर हवाई जहाज की। जरा सोचिए कि जब आसमान में डबल डेकर बस और डबल डेकर ट्रेन की तरह डबल डेकर प्लेन की सुविधा यात्रियों को मिल जाएगी तो इंसानों का जीवन और भी कितना आसान हो जाएगा और यात्रा करना आज की तुलना में कई गुना तेज और आरामदायक हो सकता है ।

New Update
Double decker plane will become the future plane of passengers

आधुनिकता के साथ साथ नये नये विज्ञान और तकनीक विकसित होते जा रहे है। एक समय ऐसा था जब डबल डेकर बस और डबल डेकर ट्रेन भी एक अजूबा था और आज बात हो रही है आसमान में उड़ने वाले डबल डेकर हवाई जहाज की। जरा सोचिए कि जब आसमान में डबल डेकर बस और डबल डेकर ट्रेन की तरह डबल डेकर प्लेन की सुविधा यात्रियों को मिल जाएगी तो इंसानों का जीवन और भी कितना आसान हो जाएगा और यात्रा करना आज की तुलना में कई गुना तेज और आरामदायक हो सकता है ।

हाल ही में एक ऐसे हवाई जहाज की कल्पना की जा रही है जो पटरी पर दौड़ने वाले डबल डेकर ट्रेन और रास्तों पर चलने वाले डबल डेकर बसों की तरह ही आसमान में उड़ने वाले डबल डेकर विमान कहलाएगा। इस विमान के बारे में यह बताया जा रहा है कि यह डबल डेकर विमान, बहुत विशाल होगा और इसके अन्दर सारी अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी तथा इसे लघु परमाणु रिएक्टर से ऊर्जा मिलेगा।

इस विमान की रफ्तार 1,150 मील प्रति घंटा से ज्यादा होगी। खबरों के अनुसार यह विमान इतना विशाल होगा कि इसमें एक साथ 500 यात्री सवार हो सकते है। आने वाले समय में, बनने वाले यह हवाई जहाज एक अंतरिक्ष यान की तरह नज़र आएगा और यह सुपरसोनिक गति की तीव्रता से चलेगी, जिसके मूल में एक लघु परमाणु रिएक्टर होगा। इस आइडिया स्टेज पर बन रहे कॉन्सेप्ट विमान को एचएसपी मैग्रेवेम बिग बर्ड कहा जाता है। इस डबल डेकर विमान के डिजाइनर है ऑस्कर विनल्स।

ऑस्कर का कहना है कि आने वाले भविष्य का ये विमान, 1,150 एनपीएच की गति से उड़ने वाला विमान होगा जो आज के कमर्शियल एयर क्राफ्ट से ज्यादा तेज उड़ने की क्षमता रखेगा और लंदन से न्यूयॉर्क की दुरी सिर्फ तीन घँटे में तय कर सकेगा। उड़ान के क्षेत्र में आने वाले इस नए डबल डेकर विमानों के आ जाने से यात्रियों के समय की काफी बचत होगी।

इस विमान के डिज़ाईनर विनल्स के हिसाब से यह विमान कॉम्पैक्ट फ्यूज़न रिएक्टर से लैस रहेगा जो इस विमान के इंजन और इलेक्ट्रिक्स को एनर्जी प्रदान करेगा। लेकिन उनके अनुसार अभी फ्यूज़न रिएक्टर का इस्तमाल करना काफी मुश्किल है क्योंकि आज की टेक्नोलॉजी, उस विशाल पावर को सम्भालने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं है। लेकिन आने वाले दस पंद्रह वर्षों में, इस स्थिति में काफी बदलाव आएगा और रिएक्टर तथा अन्य जरूरी उपकरणों का वजन कम किया जाएगा। श्री विनल्स ने ये भी कहा कि आगे चलकर और भी आधुनिक और उन्नत किस्म के डबल डेकर विमानों को बनाने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे। इस तरह भविष्य में बनने वाले इस डबल डेकर विमान को यात्रियों का भविष्य वाला विमान कहा जा सकता है।

★सुलेना मजुमदार अरोरा★