भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात में सबके हित की रक्षा है

भारत के प्रधानमंत्री, माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी जब भी अपने देशवासियों से अपने मन की बात कहतें है तो उसमें देश के हर नागरिक के हित में कुछ न कुछ होता ही है। उनके मन की बातों में जितना कुछ बड़ों के लिए होता है, उतना ही बच्चों के लिए भी संदेश होता है।

New Update
Everyone's interest is protected in Mann Ki Baat by Honorable Prime Minister of India Shri Narendra Modi.

भारत के प्रधानमंत्री, माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी जब भी अपने देशवासियों से अपने मन की बात कहतें है तो उसमें देश के हर नागरिक के हित में कुछ न कुछ होता ही है। उनके मन की बातों में जितना कुछ बड़ों के लिए होता है, उतना ही बच्चों के लिए भी संदेश होता है। प्रधानमंत्री मोदी जी ने 25 दिसंबर 2022 में, उस वर्ष का जो आखिरी संदेश दिया वो उनके मासिक कार्यक्रम का 96 वाँ एपिसोड था जिसमें उन्होंने नए वर्ष 2023 को खूब आनन्द के साथ मनाने को कहने के साथ ही देश के महान, श्रद्धेय राजनेता, भारत के पूर्व प्रधान मंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन (25 दिसंबर) को भी याद किया।

फिर मोदी जी ने दुनिया के कई देशों में फैलते कोरोना महामारी के प्रति सबको सावधान रहने की हिदायत दी और भीड़ भाड़ वाली जगहों में मास्क पहनने और हाथों को अच्छी तरह साबुन से धोने की आदत को बनाये रखने की अपील की। मोदी जी ने कहा कि भारत ने वर्ष 2022 में अपने आज़ादी का 75 वाँ साल पूरा किया और इसी वर्ष अमृतकाल महोत्सव की भी शुरुआत हुई। मोदी जी ने बताया कि किस तरह सभी देशवासी ने एकता और एकजुटता का उत्सव मनाने के लिए कई अद्भुत आयोजन किए, फिर चाहे वह गुजरात के माधवपुर मेला हो या काशी तमिल संगमम।

मोदी जी ने आयुर्वेद और योग की शक्ति को लेकर बोलते हुए कहा कि पिछले दिनों गोवा में आयोजित वर्ल्ड आयुर्वेद एक्सहिविशन में चार दिनों तक चलने वाले एक्सपो में चालीस से ज्यादा देशों के डेलीगेट्स, आयुर्वेद एक्सपर्ट्स आयें थे और उन्होंने 550 से अधिक साइंटिफिक पेपर्स प्रस्तुत किए । इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपने द्वारा आठ वर्ष पहले शुरू किए गए स्वच्छ गंगा अभियान, 'नमामि गंगे' के बारे में बताते हुए कहा कि भारत की इस पहल को दुनिया भर से प्रशंसा मिल रही है और संयुक्त राष्ट्र ने 'नमामि गंगे' मिशन को ईकोसिस्टम रिस्टोर करने वाले दुनिया के टॉप टेन इनीशिएटिव्स में शामिल किया है।

मोदी जी ने भारत को 'कालाजार' जैसी बीमारी से पूरी तरह मुक्त होने की कामना करते हुए कहा कि जिस तरह से भारत के मेडिकल एक्सपर्ट्स, साइंटिस्ट और देशवासियों की कोशिश और इच्छाशक्ति के कारण आज भारत देश पोलियो, स्मॉल पॉक्स और गिनी वार्म जैसी घातक बीमारियों से मुक्त हो गया है वैसे ही भारत कालाजार जैसी बीमारी से भी मुक्त जरूर होगी। '

★सुलेना मजुमदार अरोरा★