फीफा वर्ल्ड कप के मजेदार तथ्य

FIFA विश्व कप 2018 की जीतने वाली टीम को 35 मिलियन डाॅलर का इनाम दिया जायेगा और वही दूसरे नंबर पर रही टीमों को 25 मिलियन डाॅलर का इनाम मिलेगा। इस खेल में हार के बाद भी जीत है। दरअसल इस खेल में हिस्सा लेने वाली टीमों को भी 8 मिलियन डाॅलर का इनाम दिया जाता है। लेकिन सबकी नजर रहती है कि सोने की ट्राॅफी को कौन घर लेकर जायेगा।

New Update
FIFA World Cup fun facts

FIFA World Cup fun facts :-

कोई खाली जेब नहीं जाता

विश्व कप 2018 की जीतने वाली टीम को 35 मिलियन डाॅलर का इनाम दिया जायेगा और वही दूसरे नंबर पर रही टीमों को 25 मिलियन डाॅलर का इनाम मिलेगा। इस खेल में हार के बाद भी जीत है। दरअसल इस खेल में हिस्सा लेने वाली टीमों को भी 8 मिलियन डाॅलर का इनाम दिया जाता है। लेकिन सबकी नजर रहती है कि सोने की ट्राॅफी को कौन घर लेकर जायेगा।

विश्व कप में पाकिस्तान का कनेक्शन

1982 विश्वकप के बाद से विश्व कप में पाकिस्तानी निर्मित फुटबाॅल गेंदों का इस्तेमाल किया गया है। सियालकोट पाकिस्तान में एक शहर दुनिया भर में साॅकर गेंदों का 40ः उत्पादन करता है जिसमें 100 से अधिक कंपनियां काम करती हैं

अगर आप रूसी नहीं है तो आपके लिए टिकट बहुत महंगी है

विश्व कप की टिकट साल 2016 में रिलीज की गयी थी और अगर आप रुसी नहीं है तो आपके लिए सबसे सस्ती टिकट 165 डाॅलर की होगी जो रुसी लोगों के लिए 20 डाॅलर की है। फाइनल के लिए सबसे महंगी टिकट 710 डाॅलर की है जो रुसी लोगों के लिए 109 डाॅलर की है।

मजेदार खाने का तथ्य

रूस में मैक्डोनाल्ड का सबसे पहले आउटलेट 1990 में खुला था जो अभी भी चल रहा है।

फीफा के मैच दो अलग अलग महाद्वीप पर होते है

2002 में विश्व कप दो अलग अलग देश जापान और साउथ कोरिया में हुए थे। इस बार विश्व कप दो अलग अलग महाद्वीप यानि यूरोप और एशिया में हो रहे है।