दिवाली के दिन किसी भी परेशानी या हादसे से निपटने के लिये ये एहतियात बरतें

Safe Diwali Tips : प्रिय बच्चों, हम जानते हैं की आपके लिये दिवाली का मतलब है ढेर सरे पटाखे! पर पटाखे जलाते समय पूरी सावधानी रखें और कोशिश करें की उस समय कोई बड़ा हमेशा आपके साथ है।

By Ghanshyam
New Update
Take these precautions to deal with any problem or accident on Diwali

Safe Diwali Tips : प्रिय बच्चों, हम जानते हैं की आपके लिये दिवाली का मतलब है ढेर सरे पटाखे! पर पटाखे जलाते समय पूरी सावधानी रखें और कोशिश करें कि उस समय कोई बड़ा हमेशा आपके साथ है।

इन बातों का रखे ध्यान 

फिट, सूती कपडे पहनें, सिंथेटिक व ढीले कपडे बिलकुल नहीं पहने क्योंकि वो आग जल्दी पकड़ते हैं।

पानी से भरी हुई बाल्टी हमेशा अपनी पहुंच के दायरे में रखें। आग लगने या जलने के हादसे पर पानी से आप तुरंत बचाव कर सकते हैं।

अपनी आँखों को बचाने के लिये पटाखे जलाते समय एक निश्चित दूरी बनाये रखें।

अपनी आँखों को धुएं और धूल से बचने के लिये आप पारदर्शी चश्मा भी पहन सकते हैं।

Safe Diwali Tips : Take these precautions to deal with any problem or accident on Diwali

इन सारी चीजों के करने के बाद भी अगर आप जल जायें या चोट लग जाये तो क्या करें

सबसे पहले बर्फ का पानी जले स्थान हुए पर डालें जिससे की जलन काम हो जाये और इसके बाद तुरंत कोई एंटीसेप्टिक क्रीम जो की जलने के कारन त्वचा के लाल रंग को काम कर दे (साधरणतः इसे फर्स्ट डिग्री बर्न कहा जाता है)

दूसरा, अगर जलने से फफोले पद जायें (जिसे सेकंड दसग्री बर्न कहते हैं) तो तुरंत चिकित्सकीय मदद लें

ज्यादा जल जाने की स्थिति में (जिसे थर्ड डिग्री बर्नभी कहा जाता है) पूरी त्वचा सफेद पड़ जाती है। मरीज को तुरंत चिकित्सालय ले जायें।

आँखों में कुछ जाने की वजह से उन्हें बिलकुल भी ना रगड़ें तुरंत ठन्डे पानी से आँख धोएं।

आखरी में अपने हाँथों को अच्छे से धोएं जिससे की सारे केमिकल्स व धूल साफ हो जाये जो की हलकी खुजली पैदा कर सकते हैं। इन सारी बातों को ध्यान में रखकर आप अपनी दिवाली को सुरक्षित बना सकते हैं।

और पढ़ें : गर्मियों में स्वस्थ खाना खाने के 3 टिप्स

Like our Facebook Page