मज़ेदार कॉमिक्स : चेला राम और शिकारी की चाल:-सुबह सुबह चिक्की जंगल में चारों तरफ चेला राम को ढूंड रही है. वही दूसरी तरफ चेल्रा राम अपने दोस्त हाथी के साथ जंगल में मग्न है. तभी दूरबीन जो कि एक बाज़ है जो जंगल की सारी खबर रखता है वो बताता है कि चिक्की खतरे में है, क्योंकि शिकारी ने एक जाल बिछाया होता है, चेला राम उससे बचाने के लिए कहता है, तो क्या दोस्तों दूरबीन चिक्की को बचा पायेगा, ये जानने के लिए पढ़ें ये मज़ेदार कॉमिक्स चेला राम और शिकारी की चाल.