60 किलोमीटर कारगिल रोड की पश्चिम तरफ जो लद्दाख को सड़क जाती है, पर द्रास बसा हुआ है। 3,230 मीटर (10,990 फुट) पर बसा हुआ यह कस्बा 500 से 700 मीटर के पहाड़ों से घिरा हुआ है। द्रास वादी जोजिला दर्रे के चरणों में है और कश्मीर से लद्दाख जाने के लिये यहाँ से गुजरना पड़ता है, जिस कारणवश इसे ‘लद्दाख का द्वार‘ भी कहा जाता है।
15May2020