आपने सपेंरों, मदारियों के पास सांप और नेवले की लड़ाई देखी होगी। मैंने भी देखी है, सपेरे के बायें बाजू में नेवला रहता है तो दायें बाजू होता है मरियल-सा सांप, सपेरा नेवले को खेलता है। नेवला कूदकर सांप का मुंह पकड़ लेता है, फिर लहूलुहान सांप को सपेरा नेवले से अलग कर देता है। बस हो गई लड़ाई!