Interview : अभिनेत्री रिचा चड्डा बाल पत्रिका लोटपोट को लेकर बहुत रोमांचित है, क्योंकि जब से उन्हें पता चला कि लोटपोट की लोकप्रियता आज भी वैसी ही है जैसी अड़तालिस साल पहले हुआ करती थी तो उन्हें और ज्यादा खुशी हुई। उन्हें बताया गया कि अब तो टीवी पर लोटपोट के लोकप्रिय कार्टून मोटू पतलू पूरे दिन बच्चों के चैनल निक पर दिखाई देते रहते हैं। सर्वे के अनुसार मोटू पतलू आज बच्चों के बीच सर्वाधिक लोकप्रिय कार्टून काॅरेक्टर्स हैं। लोटपोट के जरिये रिचा उन पेरेन्ट्स को कुछ नसीहत दे रही है जो अंग्रेजी के हिमायती बने हुये हैं।