Pitbull : पिटबुल कौन है और इनसे कैसे रहें सावधान

Pitbull Facts : जीव जानवरों से प्रेम करना अच्छी बात है लेकिन याद रखें कि किसी जानवर के ब्रीड, स्वभाव और उनके फ़ितरत को जाने बिना उनके करीब जाना खतरनाक हो सकता है। अक्सर देखा गया है कि कुत्तों में कई नस्ल होते हैं जैसे पॉमेरियन, पूडल, चिहुआहुआ, फ्रेंच बुल डॉग

New Update
Who is a pitbull and how to beware of them

Pitbull Facts : जीव जानवरों से प्रेम करना अच्छी बात है लेकिन याद रखें कि किसी जानवर के ब्रीड, स्वभाव और उनके फ़ितरत को जाने बिना उनके करीब जाना खतरनाक हो सकता है। अक्सर देखा गया है कि कुत्तों में कई नस्ल होते हैं जैसे पॉमेरियन, पूडल, चिहुआहुआ, फ्रेंच बुल डॉग, जर्मन शेफर्ड, बुल डॉग, लैब्राडर रिट्रीवर, अल्सेशिअन, साइबेरियन हस्की, गोल्डन रिट्रीवर, अलास्कन मालाम्यूट, बोर्डर कोली, एयरेडेल टेरीयर, डचस्हुंड, रॉटवेलर, अफ्फेनपिंच्चैर, बिचोनफ्रिसे,अमेरिकन एस्किमो डॉग, ग्रेट डेन, चाउ चाउ, कैवलिएर किंगचार्ल, इंग्लिश कॉकर, बॉक्सर, अनटोलीअन शेफर्ड, पेम्ब्रोक वेल्श कॉर्गी, बेसेट हाउंड, योर्कशियर टेरियर, बसेनजी, ब्रिटनी, बेल्जियम शेफर्ड, बॉस्टन टेरियर, बुल्लमस्टिफ, बोस्टन टेर्रीयर, शेल्टी, कैयर्न टेरियर, शिबू इनु, डोबेरमैन, ब्लैक रशियन टेरियर, सराबी डॉग, शिह टज़ु, जैक रस्सेइल टेरियर, अकिटा इनू, मल्टीपू, मिनिएचर पिंसचेर, समोएड, अमेरिकन बुली, ऑस्ट्रेलियन कैटल डॉग, पिटबुल, ब्लड हाउंड, रोड व्हीलर, परिआह, चिप्पिपराइ, मुधोल हाउंड, राजपलायम, कन्नी, तिब्बतन मस्टिफ़, कोम्बई, रामपुर ग्रे हाउंड, ग्रेट डेन, जोनंगी, कुमाऊं मस्टिफ, बखरवाल वगैरह ऐसी बहुत सी प्रजातियाँ है कुत्तों की।

वैसे तो कुत्ते किसी भी नस्ल के हों, वो अधिकतर अपने मालिक के वफादार और प्यारे होते हैं लेकिन कई बार कुछ ऐसे नस्ल के कुत्ते भी होते हैं जो बड़े खतरनाक, आक्रामक, तेजतर्रार और गुस्सैल होते हैं और अजनबियों को अचानक काट लेते हैं। ऐसे कुत्तों में पिटबुल, जर्मन शेफर्ड, बॉक्सर, बुल्मास्टिफ, ग्रेटडेन, रॉटवेलर, डॉबरमैन सबसे खतरनाक माने जाते है। खासकर पिटबुल इनमें एक बहुत खतरनाक फाइटर और आक्रमक डॉग है। इसका पूरा नाम अमेरीकन पिटबुल टेरियर है और ये ओल्ड इंग्लिश बुल डॉग और टेरियर डॉग के क्रॉस ब्रीड से विकसित नस्ल है। इस तरह से इस नस्ल को बुल डॉग और टेरियर का वंशज माना जाता है।

इनकी शारीरिक बनावट गठीला, ताकतवर और चुस्त है इसलिए पिटबुल को लोग सदियों से जंगली शिकार पकड़ने और अपनी सम्पत्ति की सुरक्षा के लिए गार्ड के रूप में पालते रहें है। यह 15 से 30 किलो वजनी और 45 से 55 सेंटीमीटर ऊँचा डॉग एनर्जी से भरपूर होते हैं और हर वक्त दौड़ना, भागना और कुश्ती जैसे खेल खेलना पसन्द करते है। अपने मालिक के नजदीक आए किसी भी अजनबी को पिटबुल बिना भौंके सीधा झपट कर काट लेता है और आसानी से अजनबियों से दोस्ती नहीं करते और बिल्कुल मिलनसार नहीं है। इनके जबड़े बेहद मजबूत होते है।

फ्रांस, इटली, कनाडा, ब्रिटेन, स्पेन, आइरलैंड, डेनमार्क जैसे देशों में पिटबुल पालने पर बैन है पर भारत में बैन नहीं है। अगर पिटबुल को पालने वाले इन्हें अच्छा खाना, अच्छी परवरिश, अच्छा माहौल, सही ट्रेनिंग, सही वैक्सीनेशन, अच्छी देखभाल, जरूरी चिकित्सा दें, साथ ही इन्हें जरूरी सामाजिक शिक्षा दें और अच्छी आदतें सिखाएँ तो पिटबुल को सँभालना बहुत कठिन नहीं है। इसके साथ ही यह बताना भी जरूरी है कि सबको, खासकर बच्चों को इन सभी कुत्तों से सावधान रहना चाहिए। किसी भी पशु के मूड का भरोसा करना मुश्किल है इसलिए अगर आप इनसे भली भांति घुले मिले नहीं है तो इनसे दूर ही रहिए।

अचानक इनके पास जाकर इनसे खेलने या खिलाने की कोशिश ना करें। अगर ये गुर्रा रहे हों तो सावधान रहें। किसी भी जानवर को तंग करने की कोशिश ना करें। अगर कभी किसी कुत्ते ने आपको जरा सा भी काट लिया हो तो तुरंत डॉक्टर की चिकित्सा कराएं। कुत्ते का काटा जानलेवा हो सकता है, जिसमें रैबीज होने की संभावना होती है।

सुलेना मजुमदार अरोरा