E-Comics: पापा की डिक्शनरी
संडे का दिन था चेलाराम के पापा अख़बार पढ़ रहे थे और सुबह की चाय का आनंद ले रहे थे, तभी उनको याद आया की आज तो उनको अपने एक मित्र के यहाँ जाना था, उन्होंने टाइम देखा तो वो लेट हो रहे थे।
संडे का दिन था चेलाराम के पापा अख़बार पढ़ रहे थे और सुबह की चाय का आनंद ले रहे थे, तभी उनको याद आया की आज तो उनको अपने एक मित्र के यहाँ जाना था, उन्होंने टाइम देखा तो वो लेट हो रहे थे।
मज़ेदार कॉमिक्स : चेला राम और शिकारी की चाल:-सुबह सुबह चिक्की जंगल में चारों तरफ चेला राम को ढूंड रही है. वही दूसरी तरफ चेल्रा राम अपने दोस्त हाथी के साथ जंगल में मग्न है. तभी दूरबीन जो कि एक बाज़ है जो जंगल की सारी खबर रखता है वो बताता है कि चिक्की खतरे में है, क्योंकि शिकारी ने एक जाल बिछाया होता है, चेला राम उससे बचाने के लिए कहता है, तो क्या दोस्तों दूरबीन चिक्की को बचा पायेगा, ये जानने के लिए पढ़ें ये मज़ेदार कॉमिक्स चेला राम और शिकारी की चाल.
लोटपोट कॉमिक : चेलाराम और नहाने का बहाना : चेला राम की माँ चेलाराम को खूब डांटती है कि नहा लें , लेकिन चेलाराम हर बार कोई न कोई बहाना बना देता है, जिससे कि वो नहाने से बच जाए,फ्रेंड आज भी उसने शावर में नहाने का बहाना बनाया है, तभी उसकी फ्रेंड आती है वो कहती है कि वो शावर का इंतज़ाम कर देगी, माँ को लगता है कि भला जंगल में शावर कैसे मिलेगा, शावर की ये कहानी आपको पढ़ कर ही पता चलेगी कि जंगल में शावर का इंतज़ाम कैसे हुआ, जानने के लिए पढ़ें ये कॉमिक चेलाराम और नहाने का बहाना.