Motu Patlu E-Comics: सर्दी आ गई
सुबह का समय था सूरज भी अभी अपनी पूरी तेज़ी से नहीं चमक रहा था, मोटू और पतलू दोनों सुबह वाक पर निकले और थोड़ी दूर जाते ही उन्होंने देखा की चाचा तंदूरी चले आ रहे हैं, चाचा बहुत ही खुश थे और बार बार बोल रहे थे कि सर्दी आ रही है।