E-comic : पपीताराम और औकात

क्या आपने कभी किसी चीज़ को देखकर सोचा है — “काश! ये मेरी होती!” 😋 बिलकुल वैसे ही जैसे जब हम बेकरी की दुकान के बाहर से देखते हैं — केक, पेस्ट्री, चॉकलेट्स… और फिर हमारी ज़ुबान अपने आप कहती है

New Update
papitaram-ki-e-comic-3
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

E-comic : पपीताराम और औकात: - क्या आपने कभी किसी चीज़ को देखकर सोचा है — “काश! ये मेरी होती!” 
बिलकुल वैसे ही जैसे जब हम बेकरी की दुकान के बाहर से देखते हैं — केक, पेस्ट्री, चॉकलेट्स… और फिर हमारी ज़ुबान अपने आप कहती है — “म्म्म… बस एक बाइट मिल जाए!”

तो बच्चों, आज की कहानी भी कुछ ऐसी ही है — हमारे प्यारे और शरारती दोस्त “पपीताराम” की, जो अपनी लार और चालाकी दोनों से लोगों को हैरान कर देता है! 

इस कहानी “औकात” में पपीताराम पहुंचता है एक शानदार कॉन्फेक्शनरी की दुकान पर — जहाँ शोकेस में रखा है एक हज़ार रुपये वाला केक! 
अब पपीताराम को देखकर ही समझ आ जाएगा कि उसके दिमाग़ में कुछ न कुछ ग़लतफहमी चल रही है — क्योंकि खरीदने की औकात तो नहीं, पर ख्वाहिशें आसमान तक हैं!

जब दुकानदार उसे केक दिखाता है, तो पपीताराम बड़ी चालाकी से कहता है —
“अंकल, इसे पैक करके फ्रीज़ में रख दीजिए!”
क्यों? क्योंकि जब तक केक सामने रहेगा, उसके मुँह में पानी आता रहेगा! 

यह कहानी सिर्फ़ मज़ेदार नहीं है, बल्कि हमें यह भी सिखाती है कि कभी-कभी अपनी औकात जानना भी समझदारी होती है — वरना पेट से ज़्यादा लार ही बह जाएगी! 

तो चलिए तैयार हो जाइए “पपीताराम और केक की औकात” की इस लोटपोट कर देने वाली कॉमिक को पढ़ने के लिए —
जहाँ हँसी भी है, स्वाद भी है, और पपीताराम की मस्त हरकतें भी! 

papitaram ki e comic 1

papitaram ki e comic 2

यह भी पढ़ें:-

पपीता राम ई-कॉमिक्स: पपीताराम का परहेज

Papita Ram E-Comics: पपीता राम और पेट का सवाल

Papita Ram E-Comics: पपीता राम और ऑर्डर का खाना

Lotpot E-Comics: पपीताराम के नाराज़ दोस्त

Tags : Papita Ram and Ordered Food | Papita ram comics | Papitaram E-Comics | Papita Ram E-Comics | Papitaram hindi comics | Papita Ram Hindi Comics | Papitaram ka parhez | Papita ram ka wada | Papita Ram and Bhelpuri Wala | Papita Ram | Papitaram | Hindi E-Comics | hindi e-comics for kids | lotpot E-Comics | Kids Hindi E-Comics | Kids E-Comics | Kids Cartoon E-Comics