Lotpot E-Comics पपीताराम के नाराज़ दोस्त:- जून का महीना चल रहा था और गर्मी अपने चरम पर थी और सभी बच्चों की छुट्टियां चल रहीं थीं। पपीता राम भी छुट्टियों का मज़ा ले रहे थे, वो कभी गोलू के घर तो कभी किसी और दोस्त के पास पूरा दिन बिताते थे। (Papitaram | Comics) एक दिन शाम को पपीता राम रोते हुए घर पहुँचे तो उनकी मम्मी ने पुछा की क्या हो गया, तो पपीता राम ने बताया की गोलू से लड़ाई हो गयी है, उसकी मम्मी ने बोलै की बेटा दोस्तों से लड़ाई नहीं करते और अगर कभी हो भी जाए तो कुछ खाने की चीज़ देकर उन्हें मना लेना चाहिए। (Papitaram | Comics) पपीता राम बोले जी मम्मी ठीक है, इतने में पपीता राम की मम्मी केक लेकर आ गयीं और बोलीं की ये लो केक और जा के गोलू को मना लो। (Papitaram | Comics) पपीता राम गोलू को मनाने केक लेकर चल दिए। अगले दिन पपीता राम गुस्से में घर आये तो उनकी मम्मी ने फिर पुछा की बेटा क्या हो गया, तो पपीता राम ने बताया की आज दानिश से लड़ाई हो गयी, पपीता राम की मम्मी ने तुरंत पेस्ट्री निकाली और बोलीं की पेस्ट्री ले कर जाओ और दानिश को मना लो, पपीता राम बहुत खुश हुए और पेस्ट्री लेकर चल दिए दानिश को मनाने। (Papitaram | Comics)
आगे फिर क्या हुआ जानने के लिए पोस्ट को पूरा देखें, पढ़ें और हँसते-हँसते लोटपोट हो जाएं:-
पपितारम | लोटपोट इ-कॉमिक्स | Papaitarams angry friends