E-Comics: पापा की डिक्शनरी

संडे का दिन था चेलाराम के पापा अख़बार पढ़ रहे थे और सुबह की चाय का आनंद ले रहे थे, तभी उनको याद आया की आज तो उनको अपने एक मित्र के यहाँ जाना था, उन्होंने टाइम देखा तो वो लेट हो रहे थे।

New Update
chelaram with father

पापा की डिक्शनरी

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

E-Comics पापा की डिक्शनरी:- संडे का दिन था चेलाराम के पापा अख़बार पढ़ रहे थे और सुबह की चाय का आनंद ले रहे थे, तभी उनको याद आया की आज तो उनको अपने एक मित्र के यहाँ जाना था, उन्होंने टाइम देखा तो वो लेट हो रहे थे, (Chela Ram | Comics) उन्होंने चेलाराम को आवाज़ लगाई की जल्दी से मेरे जूते पोलिश कर दो और गाडी भी साफ़ कर दो। चेलाराम अभी तक सो के नहीं उठे थे लेकिन पापा की आवाज़ आते ही नींद गायब हो गयी, (Chela Ram | Comics) और तुरंत पापा के सामने आ गए। चेलाराम के पापा ने कहा की जो कहा है फटाफट कर दो मुझे देर हो रही है, (Chela Ram | Comics) चेलाराम की नींद अभी तक ठीक से खुली नहीं थी और उसने पापा की बात को मना कर दिया। चेलाराम के पापा को बहुत गुस्सा आया और उन्होंने कहा की मेरी डिक्शनरी में 'न' शब्द नहीं है, तपाक से चेलाराम ने कुछ ऐसा बोला की उसके पापा गुस्सा भी हुए और  फिर तुरंत हंसने भी लगे।  (Chela Ram | Comics)

चेलाराम ने ऐसा क्या कहा जानने के लिए पोस्ट को पूरा पढ़ें:-

chelaram dictionary

 lotpot-latest-issue | chelaram-comic | lotpot-chelaram | lottpott-kii-duniyaa 

यह भी पढ़ें:-

मज़ेदार कॉमिक्स : चेला राम और शिकारी की चाल

लोटपोट कॉमिक : चेलाराम और नहाने का बहाना