/lotpot/media/media_files/L2A2lUukIjTQS12pijGm.jpg)
पपीता राम और ऑर्डर का खाना
Papita Ram E-Comics पपीता राम और ऑर्डर का खाना:- एक दिन की बात है पपीता राम दोपहर का खाना खा कर घर में आराम कर रहे थे तभी उनको फिर से भूख लग आई। पपीता राम ने मम्मी से खाने के लिए बोला तो मम्मी ने डांट कर बोला की जाकर बाहर से खा आओ। (Papitaram | Comics) पपीता राम की तो जैसे लौट्री लग गई हो, वो खुशी खुशी बाहर चले गए। बाहर निकल कर अभी वो कुछ दूर ही गए थे की तभी उनको रास्ते में खाना डेलिवर करने वाले अंकल दिख गए, जो की पार्क के किनारे एक बेंच पर बैठे हुए थे। पपीता राम ने उनसे पूछा की अंकल आप वही हो न जो खाना डेलिवर करते हो, और आपको क्या हो गया है? (Papitaram | Comics) अंकल बोलते हैं की पपीता बेटा मेरी तबियत अचानक खराब हो गई है, मुझे डॉक्टर के पास जाना है मगर ये खाने के आर्डर भी कस्टमर्स तक पहुँचाने हैं। उनकी बात सुनकर पपीता राम बोलते हैं की लेकिन अंकल आपकी हालत देखकर लगता है की आपको डॉक्टर के पास जाना ज्यादा जरूरी है। पपीता राम की बात सुनकर अंकल बोलते हैं की हाँ, पपीता राम बात तो ठीक है तुम्हारी लेकिन अगर मैं डॉक्टर के पास गया तो ये खाने के अर्जेंट आर्डर बेकार हो जायेंगे। अंकल की परेशानी समझ कर पपीता राम उनसे बोलते हैं की आप इन ऑर्डर्स की चिंता मत करिये ये मैं डेलिवर कर देता हूँ आप डॉक्टर के पास जाइये। पपीता राम की बात सुनकर अंकल ने झट से सभी ऑर्डर्स के कांटेक्ट नंबर और एड्रेस पपीता राम को दे दिया। (Papitaram | Comics)
आगे क्या हुआ जानने के लिए पोस्ट को पूरा देखें, पढ़ें और हँसते हँसते लोटपोट हो जाएँ:- (Papitaram | Comics)
हिंदी ई-कॉमिक्स | पपीता राम ई-कॉमिक्स | लोटपोट ई-कॉमिक्स | Papita Ram and Ordered Food | Hindi E-Comics | Kids Hindi E-Comics