/lotpot/media/media_files/tLYaWuFulwmihafbWcmg.jpg)
रंग भरो
Games and Puzzles रंग भरो:- प्यारे दोस्तों आज आप लोगों को एक बहुत मज़ेदार किस्सा बताता हूँ, एक बार मोटू और पतलू दोनों 26 जनवरी की परेड देखने चले गए, दोनों ने वहाँ बहुत मज़े किये उन्होंने एक तिरंगा भी ख़रीदा और वहाँ जाकर उन्हें काफी गर्व भी महसूस हो रहा था, तभी दोनों ने सोचा की क्यों न इस पल को कैमरे में कैद किया जाए और वो सोचने लगे की किससे बोला जाए की हम दोनों की इस तिरंगे के साथ फोटो लेलो। (Colour the picture) तभी मोटू की नज़र वहाँ एक फोटोग्राफर पर पड़ी जो और भी लोगों की फोटो खींच रहा था, दोनों उसके पास गए और उससे फोटो के लिए कहा तो उस फोटोग्राफर ने हर फोटो का 100रु दाम बता दिया। मोटू पतलू ने कहा की भाई आप हमारे फ़ोन से ही फोटो लेलो और कुछ पैसे भी कम करलो, फोटोग्राफर मान गया और उसने दोनों की फोटो निकाल दी और वाहा से चला गया। मगर मोटू पतलू ने जब वह फोटो देखी तो वह तस्वीर ब्लैक एंड वाइट थी दोनों को उस फोटोग्राफर पर बहुत गुस्सा आया। (Colour the picture)
दोनों वही फोटो आज तक लेकर कलर करवाने की फ़िराक में हैं। तो क्या दोस्तों आप मोटू पतलू की यह तस्वीर में रंग भर कर और भी सुन्दर और सजीव बना सकते हैं? (Colour the picture)
(Colour the picture)
games-and-puzzles | brain-games-for-kids | rang-bharo | lottpott-gems | लोटपोट | rng-bhro | lotpot-latest-issue