/lotpot/media/media_files/jD9iUlwIJtAXZfkafOPq.jpg)
नटखट नीटू और पथरीला
Natkhat Neetu E-Comics नटखट नीटू और पथरीला:- एक दिन शाम को नटखट नीटू और टीटा दोनों खेलने जा रहे थे कि तभी रास्ते में चलते चलते उन लोगों को बहुत तेज़ तेज़ आवाज़ आने लगती है, और फिर धरती भी हिलने लगती है। (Natkhat Neetu | Comics) नीटू बोलता है कि लगता है कोई भारी वस्तु पृथ्वी से टकराने वाली है, तभी टीटा बोलता है कि लगता है भूचाल आने वाला है। अभी नीटू और टीटा अंदाज़ा ही लगा रहे थे कि तभी एक बहुत बड़ी पत्थर की चट्टान उनको अपनी ओर आती दिखाई दी। जैसे ही वो पत्थर उनके पास आया उसने बोला पथरीला जब भी आता है प्रलय, महाप्रलय लाता है सबको मिट्टी में मिला दूंगा। (Natkhat Neetu | Comics) उस चट्टान की बात सुनकर टीटा बोलता है कि नीटू यह चट्टान तो हमारा सुरमा बना देगी ये कहाँ से आ गयी नटखट नगर में। टीटा की बात सुनकर नीटू उससे बोलता है कि यह आया नहीं है भेजा गया है और ये ज़रूर उस सिरफिरे वैज्ञानिक डॉ. डेविल का काम है, एक वही है जो नटखट नगर का बुरा चाहता है। अभी नीटू बोल ही रहा था की वो चट्टान नीटू की तरफ बढ़ने लगी और उस चट्टान ने बोला कि पहले तुझे पीस कर मिट्टी में मिलाऊँगा और फिर पूरे नटखट नगर को। (Natkhat Neetu | Comics)
आगे क्या हुआ जानने के लिए पोस्ट को पूरा देखें, पढ़ें और नटखट नगर में नीटू के साथ खो जाएँ:- (Natkhat Neetu | Comics)
lotpot-e-comics | hindi-e-comics | natkhat-neetu-hindi-comics | lottpott-i-konmiks | nttkhtt-niittuu-i-konmiks | hindii-ii-konmiks