शेख चिल्ली की कॉमिक्स- जादुई तस्वीर
प्यारे बच्चों आपको थोड़ी सी कहानी बता देते हैं, बुरी जादूगरनी के पेंटर से एक तस्वीर बनवाती है, जिसमे वो जादू डाल देती है कि जो अन्दर जायेगा वो वापस नहीं आएगा, वो ये तस्वीर लेकर आसमान में उड़ रही होती है तो गलती से उसकी जादुई जादू एक पेड़ से टकरा जाती है और तस्वीर नीचे गिर जाती है, जिसे लुटेरा चोर उठा लेता है और फिर शुरू होता है जादुई तस्वीर का झमेला जिसमें सब फंस जाते हैं...आगे क्या होता है जानने के लिए पढ़ें ये मजेदार कॉमिक.