क्राफ्ट : खरगोश बनाने की कला सीखें

आप खरगोश का पूरा परिवार बना सकते है, बेशक आप उन्हें सफेद, भूरा, काला या फिर दाग वाला बनाये। सामग्रीः कागज का रोल, सफेद पेंट, पेंट ब्रश, पाइप (सफेद)

By Lotpot
New Update
Craft : How to make Rabbit खरगोश कला

Craft : खरगोश कला- आप खरगोश का पूरा परिवार बना सकते है, बेशक आप उन्हें सफेद, भूरा, काला या फिर दाग वाला बनाये। उसके लिए आपको  नीचे दी गई सामग्री चाहिए होगी।

सामग्रीः

कागज का रोल

सफेद पेंट

पेंट ब्रश

पाइप (सफेद)

पोम पोम (सफेद और गुलाबी)

जोड़ने वाला कागज

गूगली आँखें

काला मार्कर

कैंची

ये रहे खरगोश बनाने के टिप्स :

स्टेप 1ः अपने कागज के रोल को बाहर से सफेद पेंट कर ले और इसे सूखने के लिए रख दें।

स्टेप 2ः सफेद पाइप को मोड़कर अपने खरगोश के कान बनायें। आप आसानी से पाइप के आखिर में एक छेद बनाकर उसमे से दूसरा पाइप का काॅर्नर निकालकर कान बना सकते हैं।

स्टेप 3ः कानों को गुलाबी कागज़ पर बनाये और इसे काटकर पाइप के पीछे जोड़ें, इससे आपके खरगोश के कान के बीच में गुलाबी सेंटर बन जायेगा।

स्टेप 4ः हाथ और पंजे के आकार को सफेद कागज़ से काटे। अब आपके पास खरगोश के हाथ और पैर दोनों है।

स्टेप 5ः अब एक और सफेद कागज को फोल्ड करे और उसपर खरगोश के पैर काटे। ध्यान दे की पैरों को काटते समय आखिर में कागज को न काटे क्यूंकि जब कागज को खोलेंगे तो आपके पास दो जुड़े हुए पैर होंगे।

स्टेप 6ः अब आपका कागज का रोल सूख गया होगा, रोल के आखिर में पैरो को लगाए और ध्यान दें पैरो के पीछे के हिस्से को छुपायें।

स्टेप 7ः काटे हुए हाथों को कागज के रोल के बीच के आसपास लगाए। आप इन्हे पीछे की तरफ लगाएं ताकि जब आप इसे खोले तो यह आगे की तरह आये।
इसकी पूँछ के नीचे पोम भी लगाएं

स्टेप 8ः अपने खरगोश के कानों को सबसे ऊपर लगाएं।

स्टेप 9ः आगे गूगली आखें लगाए और इसके नीचे दो सफेद पोम पोम लगाएं और एक लाल रंग के पोम पोम से अपने खरगोश की नाक बनायें। काले मार्कर की मदद से पलके और मूंछे बना दें।

स्टेप 10ः गुलाबी जोड़ने वाले कागज से एक अंडाकार काटे और इसे रोल के नीचे खरगोश का पेट बनाने के लिए लगा दे।
आपका प्यारा खरगोश बनकर तैयार है।

ये भी बनाना सीखें : Craft : नींबू रस से बनाएं गायब होने वाली इंक