/lotpot/media/post_banners/Ly8njUHfbsWAxreoMRrw.jpg)
Craft Time सामग्रीः
कांच का जग
टैन, क्रीम, कला और ऑरेंज रंग के ऐक्रेलिक पेंट
नकली सूखी घास
रिबन
बड़ी गूगली आँखें
नकली सूर्यमुखी फूल
काला परमानेंट मार्कर
पेंट ब्रश
गोंद
कैंची
बनाने का तरीकाः
सबसे पहले आप शुरू करने से पहले एक अखबार बिछा ले। अपने चैड़े पेंटब्रश से अपने कांच के जग को टैन रंग से पेंट करे और सूखने दे।
जग के सामने के हिस्से के बीच में छोटे पेंट ब्रश से ऑरेंज रंग की त्रिकोण आकार की नाक बनाये।
काले रंग से नाक के नीचे एक बड़ी टेढ़ी मेढ़ी सी मुस्कराहट बनाये।
मुस्कराहट के दोनों तरफ दो छोटे छोटे क्रीम रंग के गोले बनाये।
अब ध्यान से गोंद की मदद से नाम के ऊपर दो गूगली आँखें चिपकाये।
2 सेट्स में सूखी घास के दस लम्बे लम्बे टुकड़े काटे और उन्हें इकठा बांधे और इससे बाल बनाये। ध्यान से इन्हे शीशे के जग के ऊपरी हिस्से में लगाए।
रिबन को शीशे के जग के आकार के मुताबिक काटे और ध्यान से गोंद की मदद से चिपकाये।
बायीं तरफ के ऊपरी हिस्से में सूर्यमुखी को चिपकाये।