Craft Time : दिल में बने पद चिन्ह

सबसे पहले अपने पद चिन्ह ले। यह आसान दिखने से ज्यादा मुश्किल है। इसके लिए सबसे पहले अपने बच्चे के पैर पर धुल जाने वाला पेंट लगाए। पेंट लगाते समय ध्यान दे कि पैर के सभी हिस्सों पर पेंट लगा हो। अगर आप अपने बच्चे के पैर को पेंट में डुबाने की कोशिश करेंगे तो बहुत गन्दा हो जायेगा और उसकी कुछ उंगलिया भी रह जाएँगी।

By Lotpot
New Update
Craft Time footprints made in the heart

Craft Time : दिल में बने पद चिन्ह: इसे बनाने के लिए आपको जरूरत हैं इन चीजों कीः

बातें करता हुआ दिल

कागज

धुल जाने वाला पेंट

सफेद गत्ता

गर्म गोंद

सबसे पहले अपने पद चिन्ह ले। यह आसान दिखने से ज्यादा मुश्किल है। इसके लिए सबसे पहले अपने बच्चे के पैर पर धुल जाने वाला पेंट लगाए। पेंट लगाते समय ध्यान दे कि पैर के सभी हिस्सों पर पेंट लगा हो। अगर आप अपने बच्चे के पैर को पेंट में डुबाने की कोशिश करेंगे तो बहुत गन्दा हो जायेगा और उसकी कुछ उंगलिया भी रह जाएँगी।

Craft Time footprints made in the heart

अब ध्यान से पैर को गत्ते के कागज पर रखे । अगर प्रिंट साफ न हो तो कई बार इस प्रक्रिया को दोहराये।

अब सबसे मुश्किल हिस्सा। जब आपको एक पद चिन्ह मिल जाए तो आपको दूसरी तरफ भी इसी तरह का पदचिन्ह बनाना पड़ेगा। अब आपको पदचिन्ह के आसपास दिल बनाना है। एक परफेक्ट दिल बनाने के के लिए दिल के आकार का कुकी कटर लेले और उसकी मदद से दिल बनाये।

Craft Time footprints made in the heart

जब आप दिल बना ले तो उसे काट ले और अपने अनुसार चुने हुए कागज पर चिपका ले। हमने गुलाबी, सफेद और बैंगनी कागजो का इस्तेमाल किया है।

Craft Time footprints made in the heart

अब दिल का बाॅर्डर बनाने के लिए बाउंड्री पर छोटे छोटे दिल चिपकाये और अपने बच्चे के पदचिन्ह को सजाये।