Craft Time : हाथ से बने टयूलिप, आओ सीखें इसे बनाने का तरीका

मुझे यह हाथों से बने टयूलिप्स का फूलों भरा बाग सजाने में बहुत मजा आता है और यह बनाना भी बहुत आसान है। सामग्रीः बच्चों का पेंट एंड पेंट,ब्रश कागज, छोटी स्टिक, फूलों के स्टीकर....

New Update
Craft Time : हाथ से बने टयूलिप, आओ सीखें इसे बनाने का तरीका

मुझे यह हाथों से बने टयूलिप का फूलों भरा बाग सजाने में बहुत मजा आता है और यह बनाना भी बहुत आसान है।

सामग्रीः

बच्चों का पेंट एंड पेंटब्रश

कागज

छोटी स्टिक

फूलों के स्टीकर

 

बनाने का तरीकाः

पेंट कलर को चुनने से शुरू करे। एक समय में एक ही रंग भरे और कागज के ऊपरी हिस्से में हाथ के निशान लगाए। आप हाथ के निशान एक जैसे रंग या फिर अलग अलग रंगों के भी बना सकते है। यह एक बच्चे या फिर अलग अलग बच्चों के भी हो सकते है।

जब तक हाथ के निशान सूखे, आप छोटी स्टिक को हरे रंग से पेंट करे और हर फूल के नीचे यह उसकी डंडी बनाकर चिपकाये। फूलों के स्टीकर चिपकाये। हमने चमकीले फूलों के स्टीकर का इस्तेमाल किया है ।

आपका टयूलिप फूल बनकर तैयार है।