Craft Time : गहने रखने के लिए होल्डर

Craft Time : तो आज हम आपके लिए लायें गहने रखने के लिए होल्डर, इसे बनाना बहुत ही आसान है, इसे बनाने के लिए आपको नीचे दिए हुए कुछ सामान की जरुरत होगी ।

By Lotpot
New Update
Craft Time : गहने रखने के लिए होल्डर

Craft Time : तो आज हम आपके लिए लायें गहने रखने के लिए होल्डर, इसे बनाना बहुत ही आसान है, इसे बनाने के लिए आपको नीचे दिए हुए कुछ सामान की जरुरत होगी ।

गहने रखने के लिए होल्डर के लिए सामग्रीः

3 पेपर टाॅवल ट्यूब
2 फीट का ऊनी कपड़ा
गुलाबी कतरने
छेद करने वाली मशीन
रिबन
कील
कमांड वेल्क्रो पट्टियां

बनाने का तरीकाः

कागज की ट्यूब को अपनी मनपसंद लम्बाई में काट लें ( हमने 6.5 इंच लम्बी ट्यूब का इस्तेमाल किया है।)

ऊनी कपड़े मे से दो को इतने लम्बे टुकड़े काट लें कि वह ट्यूब को अच्छे से ढक सके। तीसरे हिस्से को उसी चैड़ाई में काटे लेकिन 0.5 इंच लम्बा काटे ताकि कांटे टांगने की जगह बन जाये।
ट्यूब पर डबल स्टिक की कुछ लाइन बनाये और उसके इर्द गिर्द कपड़े से उसे ढक दें और इसका कोना खुले रहने दें। इसी तरह दूसरे दो भी बनायें।
हल्के से कानो के बूंदो के हेंगर पर मार्क करे और फिर उसी जगह छेद करें।
दोनों ट्यूब के ऊपरी और निचली तरफ के बीच में दो जगह रिबन के लिए जगह बनायें। हर मार्क पर चीरा लगाऐं ।
रिबन के दो टुकड़े लम्बाई के अनुसार काटे यानी 6 इंच और आखिर में इन्हे बाँध दे। कील की मदद से रिबन को खिसकाऐं ताकि वह कोनो की ट्यूब तक पहुँच सके। चीरे से 2 इंच ऊपर इसे बांधे। फिर इसे दूसरी ट्यूब से निकाले और दुबारा गांठ मारे। तीसरे से निकालते हुए फिर गांठ लगाऐं। इन सभी को एक ही जगह टांगने के लिए कमोंड वेल्क्रो पट्टी का इस्तेमाल करे, फिर उसे हर ट्यूब के पीछे लगायें।

और ये भी देखें : Craft Time : मधुमक्खी कार्नर बुकमार्क कैसे बनायें

Like our Facebook Page