/lotpot/media/post_banners/78n7wKyEnmbn13Ywprd5.jpg)
Craft Time - काफी मग:- बाज़ार से कुछ काॅफी मग खरीद ले और उस पर अपने हाथों से डिज़ाइन पेंट करके अपने परिवार वालों और दोस्तो को तोहफे के रूप में दे। उन्हें यह काॅफी मग ज़रूर पसंद आएंगे।
काॅफी मग बनाने की सामग्री-
आक्राइलिक रंग
पेंट ब्रश
प्लेन काॅफी मग
तारपीन तेल
काॅफी मग बनाने विधि
स्टेप 1- सबसे पहले काॅफी मग को गरम पानी और साबुन से अच्छी तरह धो ले। फिर इन्हें सुखा ले। ध्यान से देख ले कि इस पर कोई गंदा निशान न हो।
स्टेप 2- अब इस पर छोटे छोटे कार्टून को पेंट करे या फिर जिस इंसान को आपने मग देना है, उसके लिए कोई संदेश लिखे। जैसे आप कोई कार्टून बनाकर लिख सकते है, ‘मेरी प्यारी बहन के लिए’।
टिप- दूसरा रंग का कोट लगाने से पहले पहले लगाए हुए रंग के कोट को सूखने दे।
स्टेप 3- अब पेंट को पूरी रात सूखने दे।
अगर आपको लगता है कि जो आपने बनाया है, आप उससे अच्छा और बना सकते थे तो एक साफ कपड़े पर तारपीन तेल लगाए और उससे पुराना चित्र साफ करके नई पेंटिंग बनाए।