क्राफ्ट : बारिश के बादल एक मर्तबान में कैसे बनायें Craft Time- बारिश के बादल एक वर्तमान में कैसे बनायें : वर्तमान में बारिश वाले बादल बनाने से पहले, हम बात करते है की बारिश कैसे होती है और बारिश होने का कारण क्या है? हमने कई प्रश्न सोचे और कुछ जानकारी हासिल की, इसके अलावा हमने मौसम के बारे में कई किताबें भी पढ़ी। तब जाकर आपके लिए ये साइंस वाला क्राफ्ट तैयार हुआ. चलिए देर ना करते ही सीखते हैं । By Lotpot 04 Feb 2020 in Craft's Corner Play Time New Update बारिश के बादल एक वर्तमान में कैसे बनायें Craft Time- बारिश के बादल एक वर्तमान में कैसे बनायें : कांच के मर्तबान में बारिश वाले बादल बनाने से पहले, हम बात करते है की बारिश कैसे होती है और बारिश होने का कारण क्या है? हमने कई प्रश्न सोचे और कुछ जानकारी हासिल की, इसके अलावा हमने मौसम के बारे में कई किताबें भी पढ़ी। तब जाकर आपके लिए ये साइंस वाला क्राफ्ट तैयार हुआ. चलिए देर ना करते ही सीखते हैं । सामग्रीः शेविंग क्रीम पानी साफ कप या मर्तबान नीले रंग का रंग ड्राॅपर बनाने का तरीकाः जिस मर्तबान या बर्तन का आप इस्तेमाल कर रहे है, उसे 3/4 कप पानी से भरे और फिर उसके ऊपर शेविंग क्रीम डाल दें। एक कटोरे में नीले रंग की कुछ बूंदो को थोड़े पानी के साथ मिलाये। इसे ड्राॅपर में भरे और अपना एक्सपेरिमेंट शुरू करें। ड्राॅपर में नीला रंग भरने के बाद अपने बनायें गए बादलों पर कुछ बूंदे इस नीले रंग के डाले। जब आप ड्राॅपर की नोक को बादलों के बीच में डालेंगे तो इससे बादल भरेंगे और जब बादल पानी से भर जायेंगे तो बारिश होने लगेगी। और ये भी क्राफ्ट आपके लिए ही है: Craft लकड़ी का ब्रेसलेट कैसे बनाएँ #Easy Craft #Kids Craft #Lotpot Craft #Paper Craft #Craft Idea #Craft Sample #क्राफ्ट #पेपर क्राफ्ट #Amazing Craft #Science Craft #Wood Craft You May Also like Read the Next Article