/lotpot/media/post_banners/9S9EKnPsd1ISAHQqGRik.jpg)
Craft: पतंग वाला सन कैचर- बच्चों को पतंग उड़ाना पसंद तो है है, ठीक वैसे ही अगर पतंग वाला सुन काकटे बनाये जाए तो कितना मज़ा आएगा, चलिए आज सीख ही लेते हैं इसे बनाना.
सामग्रीः
पतंग का डिजाइन, मोटा रंगीन कागज, कैंची, टूटे हुए क्रेयान रंग, वैक्स का कागज, पेंसिल छीलने वाला शार्पनर, पुराना रसोई का तौलिया, प्रेस, गोंद, रिबन, छेद करने वाली मशीन.
बनाने का तरीकाः
पतंग के डिजाइन को रंगीन कागज पर बनाये और उसे दो हिस्सों में काट ले।
पेंसिल शार्पनर का इस्तेमाल करके क्रेयाॅन को घिसे। इन घिसे हुए क्रेयाॅन को दो वैक्स के कागज के अंदर छिड़क दे। वैक्स के कागज को पुराने रसोई के तौलिये के बीच रखे और कम तापमान पर प्रेस करे जबतक वैक्स का कागज और क्रेयाॅन पिघल न जाये। इसे ठंडा होने दे।
पिघले हुए वैक्स के कागज को पतंग के बने दो डिजाइन के बीच में फिट करे और चिपका दे।
रिबन से इसकी पूँछ बनाये और पतंग के आखिर में लगा दे। इसे टाँगने के लिए ऊपर एक छेद करे।
और इसे भी आजमायें : Craft : कागज की प्लेट से बनाये बारहसिंगा क्राफ्ट