/lotpot/media/post_banners/fXmTPrReqm05VTz8Qbub.jpg)
Craft Time : ये मिठाई रखने वाला स्टैंड क्राफ्ट बनाने में बहुत ही आसान है जिसके जिसके लिए आपको कुछ सामान की जरुरत होगी।
मिठाई रखने वाला स्टैंड की सामग्रीः
गत्ता
2 टाॅयलेट पेपर ट्यूब
गर्म गोंद
एज पंच
रंगीन रिबन
चिपकने वाली डाॅट्स
बनाने का तरीकाः
गत्ते में से 12 इंच, 9 इंच और 5 इंच के गोल आकर काट ले। हर गोलाकार के बीच में हल्का सा मार्क करें। यह चारों साइड के बीच में होना चाहिए और सभी का डिस्टेंस एक जैसा होना चाहिए। अब हर गोले के बीच में ट्यूब रखे और पेन्सिल से आकर बनायें।
5 इंच के बेस से शुरू करते हुए आउटलाइन को गर्म गोंद से बनायें और उसके ऊपर ट्यूब रख दे । परत पर थोड़ा ज्यादा गोंद लगाऐं। अब 12 इंच का गोला ट्यूब के ऊपर लगाऐं। इन्ही स्टेप को दोहराते हुए 5 इंच का गोलाकार लगायें।
अगर जरूरत लगे तो पूरे स्टैंड को पेंट की दो परतों से कलर करें।
कार्डस्टाॅक को 1 इंच चैड़ी पट्टी में कांटे। आपके पास 12 इंच और 9 इंच के गोले को कवर करने के लिए काफी हो। एज पंच का इस्तेमाल करके डिजाइन बनाये या फिर रिबन का इस्तेमाल करें। गोलों पर चिपकने वाली डाॅट्स लगायें।