Craft Time: कागज के इस्तेमाल से डैफोडिल फूल कैसे बनायें

बच्चों आज हम आपको सिखाने जा रहे हैं  डैफोडिल फूल (Daffodil Flower). ये फूल देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है और इसे बनाना बहुत ही आसान है डैफोडिल फूल सामग्रीः

New Update
How to make daffodil flowers using paper

बच्चों आज हम आपको सिखाने जा रहे हैं  डैफोडिल फूल (Daffodil Flower). ये फूल देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है और इसे बनाना बहुत ही आसान है

डैफोडिल फूल सामग्रीः

2 टाॅयलेट रोल

कैंची

हरी पाइप

पीला पेंट

पेंट ब्रश

गर्म गोंद

डैफोडिल फूल बनाने का तरीकाः

टाॅयलेट रोल के एक छोर पर 6 त्रिकोण काट ले और दूसरे छोर पर 1-1 इंच की 4 लाइन काट ले।

दूसरे टाॅयलेट रोल से 2 इंच का सेक्शन काट लें और एक लाइन काटे जो रोल को ऊपर की तरफ खोले और फिर रोल के एक कोने से कई छोटी लाइने काटे।

दोनों रोल के पीछे पंखुरियों को फोल्ड करे।

बड़ी ट्यूब को मोड और चतुर्भुज फ्लैप को एक दूसरे के ऊपर रखते हुए पिछले हिस्से को बंद करे।  इसे चिपकाने के लिए गर्म गोंद का इस्तेमाल करे।

बड़ी ट्यूब के अंदर छोटी ट्यूब रखे और गोंद से चिपकाये। गर्म गोंद का इस्तेमाल करते हुए अपनी पाइप को फूल की डंडी बनाने के लिए जोड़े।

अपने डैफोडिल (Daffodil Flower) को पीला पेंट करके पूरा करे। टाॅयलेट रोल से बनाये गए इन डैफोडिल को किसी बोतल में डाले और अपने घर को सजाये।

और ये भी देखें : Craft Time : मधुमक्खी कार्नर बुकमार्क कैसे बनायें

Like our Facebook Page