Jokes: बच्चों के चुटकुले

चुटकुले सुनने के ढेर सारे फायदे हैं। इससे आप में खुशी की लहर दौड़ती है और उस दौरान आप टेंशन फ्री रहते हो। चुटकुले पढ़ने से भी हमको अनेक बेनिफिट्स होते हैं इससे दिमाग के सोचने समझने की क्षमता में वृद्धि होती है

By Lotpot
New Update
Jokes Smilies

बच्चों के चुटकुले

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Jokes बच्चों के चुटकुले:- चुटकुले सुनने के ढेर सारे फायदे हैं। इससे आप में खुशी की लहर दौड़ती है और उस दौरान आप टेंशन फ्री रहते हो। (Jokes)चुटकुले पढ़ने से भी हमको अनेक बेनिफिट्स होते हैं इससे दिमाग के सोचने समझने की क्षमता में वृद्धि होती है और हमें मेंटली खुश रखता है। इसीलिए चुटकुले पढ़ने चाहिए और खिलखिला कर हंसना भी चाहिए। 

तो आइए अपने दिमाग को खुश रखने के लिए पढ़ते हैं कुछ चुटकुले और हँसते हँसते लोटपोट हो जाते हैं:-

1) एक आदमी साइकिल के साथ पैदल दौड़ा जा रहा था। रास्ते में किसी परिचित ने कहा भाई आराम कर लो बैठ जाओ।

वह बोला- अगर बैठने का समय होता तो मैं साइकिल पर न बैठ जाता। (Jokes)

Jokes cartoon images

2) टीचर (स्टूडेंट से): सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है, बताओ?

स्टूडेंट: फायदा तो पता नहीं, पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है। (Jokes)

Jokes cartoon images

3) एक पागल सडक पर जाते-जाते अचानक फिसलकर कीचड में गिर गया उसी वक्त बिजली चमकी तो पागल बोला हे भगवान एक तो पहले कीचड़ में गिरा दिया और अब फोटो भी खींच रहे हो। (Jokes)

Jokes cartoon image

lotpot E-Comics | Kids Jokes | hindi jokes for kids | kids hindi jokes | hindi jokes | Chutkule | bachchon ke chutkule | लोटपोट ई-कॉमिक्स | हिंदी चुटकुले

यह भी पढ़ें:-

Games/Puzzles: तस्वीरों को मिलाएं

Games and Puzzles: निम्नलिखित को मिलाएं

Games/Puzzles: गिनती करो

Games/Puzzles: बिंदुओं को जोड़ें