(Natkhat Neetu Comics) नटखट नीटू और टीटा को सबक:- नटखट नीटू के चाचा गाँव से आने वाले होते हैं, नीटू उन्हें ही लेने गया होता है, इधर टीटा और रोबो रास्ते में जा रहे होते हैं, तभी टीटा केला खा कर रास्ते में फैंक देता है, और उसी बीच नटखट नीटू अपने चाचा के साथ उसी रास्ते में आते हुए चाचा का पैर उसी केले के छिलके पर पड़ जाता है जिसे टीटा ने खा कर फैंक दिया था.. फिर क्या हुआ जानने के लिए पढ़ें ये मज़ेदार कॉमिक नटखट नीटू और टीटा को सबक.