New Update
/lotpot/media/post_banners/tP5SEyAU7r97UO1WGx9n.jpg)
Lotpot Comic : टीटा जल्दी में अपनी गोदी में तरबूज उठाकर नटखट नीटू की ओर भागा जा रहा है। वहां पहुंच कर टीटा नीटू के घर के दरवाजें के बाहर तरबूज रख देता है और उसके बाहर आने को इंतजार करता है। दूसरी तरफ नीटू अपने रोबो को डांट लगा रहा होता है कि वो उसकी फुटबॉल से ना खेला करें। डांट की वजह से गुस्सा होकर वो बाहर जाता है। फिर जो बाहर होता वो आपको ये कॉमिक पढ़कर ही पता चलेेगा।