क्राफ्ट: सांप वाली सिर की टोपी कैसे बनायें 

बच्चों आज हम आपके लिए बहुत ही मजेदार क्राफ्ट लेकर आयें हैं, ये बनाना बहुत ही आसान है और जिसे आप बड़ी आसानी से सीख भी सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ सामान की जरूरत होंगी, तो देर किस बात की चलिए फिर बनाते हैं सांप वाली सर की टोपी.

By Lotpot
New Update
सांप वाली सर की टोपी कैसे बनायें  Lotpot Easy Craft how to make a snake head cap

Easy Craft- सांप वाली सिर की टोपी कैसे बनायें : बच्चों आज हम आपके लिए बहुत ही मजेदार क्राफ्ट लेकर आयें हैं, ये बनाना बहुत ही आसान है और जिसे आप बड़ी आसानी से सीख भी सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ सामान की जरूरत होंगी, तो देर किस बात की चलिए फिर बनाते हैं सांप वाली सिर की टोपी.

सामग्रीः

कैंची

वेलवेट का कागज

गोंद

रंगीन चार्ट पेपर

गोंद की डाॅट्स

काला परमानेंट मार्कर

सांप की ड्राइंग शेप

4 साइज के कागज

सांप वाली सर की टोपी कैसे बनायें  Lotpot Easy Craft how to make a snake head cap

बनाने का तरीकाः

एक चार्ट पेपर का इस्तेमाल करते हुए उसकी (12 से 16 सेंटीमीटर) की पट्टी काट लें। आप एक 3 इंच चैड़ी पट्टी काटे ताकि वह आपके सिर के आसपास फिट हो जाये

अब आप पीले रंग के चार्ट पेपर को लें और उस पर सांप की शेप चिपका दें और सांप को काट लें।

सांप वाली सर की टोपी कैसे बनायें  Lotpot Easy Craft how to make a snake head cap

फिर स्टीकर के कागज पर आँखें बनायें और उसे सांप पर चिपकाये और फिर इसकी जीभ बनाकर चिपकायें। कुछ अलग अलग रंग के सांप की त्वचा के कट आउट काट लें।

पीले, नारंगी और लाल वेलवेट पेपर को फोल्ड करें और उसके पंखुड़ियों जैसी आकार काट लें।

सांप वाली सर की टोपी कैसे बनायें  Lotpot Easy Craft how to make a snake head cap

दी गयी तस्वीरों को देखें और फिर सांप को चिपकायें और टोपी के आस पास पंखुड़ियों को लगा दें।

पीले, नारंगी और लाल रंग की छोटी छोटी पट्टियों को लगाकर इस सांप वाली टोपी को और सुन्दर बनायें।

सांप वाली सर की टोपी कैसे बनायें  Lotpot Easy Craft how to make a snake head cap

इस क्राफ्ट पर भी नज़र डाल लें : Easy Craft: कांच के मर्तबान में लोभिया कैसे उगायें