शतरंज के खिलाड़ी चेस या शतरंज के बारे में आप सभी जानते होंगे लेकिन यह बात बहुत कम दोस्त जानते हैं कि भारत से ही चेस दुनिया के दूसरे देशों में पहुंचा। इसके एजुकेशनल और सोशल फायदों को बढ़ावा देने के लिए Chess Day सेलिब्रेट किया जाता है। By Lotpot 11 Nov 2024 in Sports New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 चेस या शतरंज के बारे में आप सभी जानते होंगे लेकिन यह बात बहुत कम दोस्त जानते हैं कि भारत से ही चेस दुनिया के दूसरे देशों में पहुंचा। इसके एजुकेशनल और सोशल फायदों को बढ़ावा देने के लिए Chess Day सेलिब्रेट किया जाता है। साल 1924 में फ्रांस के पैरिस में ओलिंपिक गेम्स के दौरान यह दिन मनाया जाने लगा। वैसे मॉर्डन चेस टूर्नामेंट की शुरुआत पहले ही हो गई थी। पहला टूर्नामेंट 1851 में लंदन में हुआ था। इसे जर्मनी के एडोल्फ एंडरसन ने जीता था। यहां हम आपको बता रहे हैं चेस यानी शतरंज खेलने के बहुत से फायदे- ब्रेन एक्सरसाइजः चेस खेलने से ब्रेन फक्शन को बेहतर बनाने में मदद मिलती है। यह ब्रेन को ऐक्टिव रखता है और मेमरी, Concentration, क्रिएटिविटी बढ़ाने में हेल्प करता है।पढ़ाई में भी बनाता है बेस्टः चेस खेलने से मैथ्स, सांइस और Language समेत कई सब्जेक्ट्स में अच्छी परफॉर्मेंस में मदद मिल सकती है। इस गेम की मदद से एग्जाम में टाइम मैनेजमेट करना भी सीख सकते हैं। सोशल और इमोशनल फायदाः यह खेल हार और जीत फेस करना और Sportsman Spirit भी सिखाता है। इससे Tolerance, डिसिप्लिन और कॉन्फिडेंस भी बढ़ता है। समस्या का हल ढूंढनाः शतरज पहेली की तरह है। इसे जीतने के लिए हल खोजने पड़ते है। शतरंज खेलकर हम किसी भी समस्या का हल तेजी से ढूंढना सीख सकते है। IQ लेवल बढ़ता है: शतरंज IQ को बेहतर बनाता है। चेस के खिलाड़ियों का IQ लेवल दूसरों की तुलना में ज्यादा हो सकता है। तो दोस्तों, इतने फायदे हैं इस गेम में तो फिर क्यों ना आज से ही चेस यानी शतरंज खेलना शुरू कर दे। और पढ़ें : खेल : दिलचस्प ताइक्वांडो के बारे में कुछ रोचक तथ्य ट्रायथलाॅन के बारे में 10 रोचक तथ्य वाटर पोलो के बारे में दिलचस्प बातें क्या आप जानते हैं टेबल टेनिस की शुरुआत कैसे हुई ? #Chess grand master #Present Chess grandmaster #Chess Facts in hindi #Starting of modern day chess in Hindi #Origin of Chess in Hindi #History of Chess in hindi #Chess You May Also like Read the Next Article