पेपर क्राफ्ट : कागज का इंद्रधनुष

इंद्रधनुषी रंगो के कागज सफेद कागज हिलने डुलने वाली आँखें कैंची गोंद काले रंग का मार्कर बनाने का तरीकाःआपको इंद्रधनुष के हर एक रंग की लम्बी पट्टी चाहिए। पट्टियों को बादल के आकर में काटे।

New Update
paper craft in hindi

Paper Craft : कागज का इंद्रधनुष के लिए सामग्रीः

paper craft in hindi

इंद्रधनुषी रंगो के कागज

सफेद कागज

हिलने डुलने वाली आँखें

कैंची

गोंद

काले रंग का मार्कर

बनाने का तरीकाः

paper craft in hindi

आपको इंद्रधनुष के हर एक रंग की लम्बी पट्टी चाहिए। पट्टियों को बादल के आकर में काटे।

बादल की एक साइड पर रंगीन पट्टियां चिपकाये। गोंद को सूखने दे।

इंद्रधनुषी बादल के ऊपर दो हिलती डुलती आँखें लगाए। एक प्यारा सा चेहरा और एक मुँह बनाये ।

paper craft in hindi

यह प्यारा सा पेपर इंद्रधनुषी कला बनकर तैयार है, आप इसे अपने कमरे में लगा सकते है।

और ये भी देखें : Kids Craft : आलू से लाईट बल्ब कैसे जलायें

Like our Facebook Page