साइंस क्राफ्ट: कैसे जल पर चुम्बक असर डालता है?

स्टेप 1ः तीनो गिलास को एक लाइन में रखें  स्टेप 2ः पहले गिलास को पानी से भरें स्टेप 3ः दूसरे गिलास को तेल से भरें स्टेप 4ः तीसरे गिलास को काॅर्न सिरप से भरे और देखे की चुम्बक का क्या असर होता है

By Lotpot
New Update
Science Craft: How does magnet affect water?

सामग्रीः

3 गिलास

चुम्बक

12 पेपर क्लिप

1/2 कप पानी

1/2 कप सब्जियों का तेल

1/2 कप हल्का काॅर्न सिरप

 

प्रयोग के निर्देश

publive-image

स्टेप 1ः तीनो गिलास को एक लाइन में रखें

स्टेप 2ः पहले गिलास को पानी से भरें

स्टेप 3ः दूसरे गिलास को तेल से भरें

स्टेप 4ः तीसरे गिलास को काॅर्न सिरप से भरे और देखे की चुम्बक का क्या असर होता है

Science Craft: How does magnet affect water?

स्टेप 5ः हर गिलास में चार चार पेपर क्लिप डालें

Science Craft: How does magnet affect water?

स्टेप 6ः काॅर्न सिरप वाले गिलास में आपको पेपर क्लिप को थोड़ा जोर देकर डालना पड़ेगा।

स्टेप 7ः अपनी चुम्बक का टेस्ट करे की कैसे वह जल के बाहर पड़े पेपर क्लिप से चिपकती है।

Science Craft: How does magnet affect water?

स्टेप 8ः अपनी चुम्बक ले और उसे हर गिलास के पास रखें। देखे की हर पेपर क्लिप चुम्बक से चिपकेगा लेकिन गिलास में पड़ा जल उसे अलग अलग तरीके से हिलायेगा।

Science Craft: How does magnet affect water?

और ये भी देखें : Easy Craft: कांच के मर्तबान में लोभिया कैसे उगायें

Like Our Facebook Page