बाल कहानी : आनंद का त्योहार होली
चिंटू अपने पापा के साथ काॅलोनी में होली खेलने निकल रहा था तभी मम्मी और पापा में बहस शुरू हो गई। मम्मी गुस्से से बोली- पहले गंवारों की तरह एक-दूसरे को बेदर्दी से रंग लगाओ, फिर घंटों शरीर पर साबुन लगाकर उसे साफ करना... यह कौन-सी बुद्धिमानी है?