शेख चिल्ली की कॉमिक्स - दो दो शेख चिल्ली
प्यारे बच्चों आपको थोड़ी सी कहानी बता देते हैं, शेख चिल्ली पजल बना रहा होता है, तभी एक बॉल आकर उसकी पजल बिगाड़ देती है, जब वो देखता है कि वो बॉल किसने फैंकी है तो वो हैरान हो जाता है, बॉल फैंकने वाला कोई और नहीं बल्कि सेम तो सेम उसकी शक्ल का शेख चिली ही है, वही दूसरी तरफ नूरी जिन्न और उसके साथी शेख चिल्ली को खोज रहे होते हैं. और जब वो डुप्लीकेट का राज खुलता है सब सब हो जाते हैं हैरान, तो चलिए दोस्तों देर ना करते हुए जल्दी से पढ़ते हैं ये शेख चिल्ली की कॉमिक्स.