कॉमिक्स : शेख चिल्ली की खोज
प्यारे बच्चों, शेख चिल्ली के स्कूल में एक दिन हिस्ट्री की पढ़ाई हो रही थी, तब उसे लगा कि उसका नाम भी हिस्ट्री में होना चाहिए बस, फिर क्या था, शेख चिल्ली, नूरी जिन्न की मदद से एक राकेट बनाते हैं, उसके बाद उनके साथ क्या क्या होता है ये जानने के लिए पढ़िए ये मजेदार कॉमिक्स "शेख चिल्ली की खोज".