सबसे तेज जबड़ों वाली ‘Dracula Ant’

Dracula Ant: जीव जगत में गति के मामले में एक नया अभूतपूर्व रिकाॅर्ड बना हैं। ‘Dracula Ant’ की एक प्रजाति के जबड़े 0.000015 सैकेंड में शून्य

New Update
The 'Dracula Ant' with the fastest jaws

Dracula Ant: जीव जगत में गति के मामले में एक नया अभूतपूर्व रिकाॅर्ड बना हैं। ‘Dracula Ant’ की एक प्रजाति के जबड़े 0.000015 सैकेंड में शून्य से 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हरकत कर सकते हैं।

‘मिस्ट्रियम कैमिलेई’ नामक इस चींटी की प्रजाति के हाई-स्पीड वीडियो से खुलासा हुआ है कि इसके जबड़े मानव आंखों की पलकें झपकने से भी 5,000 गुना तेजी से हरकत कर सकते हैं।

चींटियों की यह दक्षिण-पूर्व एशिया के उष्णकटिंबधीय इलाकों में पाई जाने वाली एक दुर्लभ प्रजाति है जिसके बारें में अब तक नाममात्र जानकारी जुटाई गई हैं।

‘राॅयल सोसायटी ओपन सांइस’ नामक जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार इसके जबड़े सभी जीवों से सबसे तेजी से झटका दे सकते हैं।

इलिनोइस विश्वविद्यालय के एंड्रयू सुआरेज बताते हैं, ‘‘ये चींटियां अन्य कीटों को मारने के लिए अपने जबड़ों से वे उन्हें जबरदस्त झटका मारती हैं और संभवतः इस हमले से वे उन्हें चैंका देती हैं और फिर उस शिकार को वे अपनी बांबियों में ले जाती हैं जहाँ उन्हें नन्हे लार्वा को खिलाया जाता है।

चंूकि इनके जबडों की रफ्तार बेहद तीव्र है इसलिए इसे कैमरे पर रिकाॅर्ड कर पाना भी कोई आसान काम नहीं था।

इसके लिए वैज्ञानिकों को बेहद शक्तिशाली तथा तेज कैमरों की मदद लेनी पड़ी ताकि इन चीटिंयों के जबड़ों की सारी हरकत को फिल्माया जा सके। इसके लिए एक्स-रे इमेंजिंग टैक्नोलाॅजी का भी इस्तेमाल किया गया।

ये चींटियां अपने जबड़ों से झटका देने के लिए कुछ-कुछ उंगलियों से चुटकी बजाने जैसी तकनीक का उपयोेग करती हैं। इनके जबड़े अन्य चींटियों की तुलना में अधिक चैड़े तथा लचीले होते हैं। वे जबड़ों के अगले हिस्सों को आपस में जोर से जोड़ लेती हैं जिससे उनमें भीतर की ओर तेज दबाव पैदा हो जाता है और यह सारी ताकत तब छूट जाती है जब एक जबड़ा दूसरे से ठीक ऊपर से सरका दिया जाता है। ठीक वैसे ही जैसे हम उंगलियों से चुटकी बजाते हैं

हाई स्पीड वीडियो रिकाॅर्ड में इनके जबड़ों की गति 250 किलोमीटर प्रतिघंटा तक रिकाॅर्ड की गई है जो धरती पर पाए जाने वाले सभी जीवों में सर्वाधिक है।
वैसे वैज्ञानिकों को लगता है कि धरती पर इनसे भी तेज गति से हरकत कर सकने वाली चींटियों तथा दीमकों की प्रजातियाँ मौजूद हैं जिन्हें अभी तक खोजा नहीं जा सका है।

इसलिए पड़ा ‘ड्रैकुला’ नाम

‘मिस्ट्रियम कैमिलेई’ चींटियों की ‘Dracula Ant’ प्रजाति का हिस्सा हैं। इनका यह नाम इसलिए पड़ा है क्योंकि इस प्रजाति की रानी चींटियां अपने ही लार्वा का खून पीकर जीती हैं।