कैसे आप अपनी इंग्लिश स्पेलिंग को ठीक कर सकते है?

अंग्रेजी के स्पेलिंग को याद करने के कायदे आसान कहे जाते हैं क्योंकि इनके कोई पक्के कायदे नहीं है। इसका सिर्फ एक ही कायदा हैं और वह यह की अंग्रेजी के स्पेलिंग से उम्मीद होती है। लेकिन फिर भी कुछ कायदे मददगार होते है। इन कायदों में वह शब्द जिनका अंत ‘‘इन’’, ‘‘ओह’’ और ‘‘शन’’ से होता है, वह शब्द जिनकी शुरुआत मौन शब्द या फिर होमोफोन (वह शब्द जिनकी आवाज एक समान होती है लेकिन उनके मतलब या फिर उनके विन्यास अलग होते है।) शामिल होते है।

New Update
how to improve your spelling for kids

आप निम्न लिखी बातों पर ध्यान दीजिये और फिर इसका परिणाम देखे:

सबसे पहले कायदों को सीखें

अंग्रेजी के स्पेलिंग को याद करने के कायदे आसान कहे जाते हैं क्योंकि इनके कोई पक्के कायदे नहीं है। इसका सिर्फ एक ही कायदा हैं और वह यह की अंग्रेजी के स्पेलिंग से उम्मीद होती है। लेकिन फिर भी कुछ कायदे मददगार होते है। इन कायदों में वह शब्द जिनका अंत ‘‘इन’’, ‘‘ओह’’ और ‘‘शन’’ से होता है, वह शब्द जिनकी शुरुआत मौन शब्द या फिर होमोफोन (वह शब्द जिनकी आवाज एक समान होती है लेकिन उनके मतलब या फिर उनके विन्यास अलग होते है।) शामिल होते है।

शब्दों को लिखें

शिक्षित लोग कहते हैं की शब्दों की स्पेलिंग को याद करने का सबसे बढ़िया उन्हें लिखना है क्योंकि इसमें आपकी इन्द्रिय काम करती हैं, जैसे देखना, सुनना और लिखना। उदाहरण के तौर पर जैसे आप कोई आवाज सुनते है, आप उसकी स्पेलिंग याद करने की कोशिश उसकी आवाज के आधार पर करते है। कॉम्प्लीमेंट (Compliment) का मतलब किसी की तारीफ करना या मुबारकबाद देना होता है। वही दूसरी और कॉम्प्लीमेंट (complement) का मतलब किसी काम को पूरा करना या फिर उसे परफेक्ट बनाना भी होता है।

दोस्तों के साथ शब्दों की स्पेलिंग की प्रतियोगिता

किसी ऐसे को ढूंढे जो अंग्रेजी सीख रहा हो और उस इंसान को शब्दों की स्पेलिंग की प्रतियोगिता की चुनौती दे। यह शब्दों की स्पेलिंग याद करने का सबसे बढ़िया तरीका है। आप उन शब्दों की लिस्ट बना ले जिनमे आपको समस्या है और इन्हे दिल से याद करले और अपने दोस्त के साथ इन्ही शब्दों पर खेलें।

ज्यादा से ज्यादा पढ़ें

पढ़ते हुए,कई शब्द अपने आप आपके दिमाग में छवि छोड़ देते है। ध्यान दे की आप अलग अलग किताबें पढ़े जो आपकी शब्द विन्यास को ठीक करे।

शब्द चेक करने वाले तंत्र को सावधानी से इस्तेमाल करें

आपके शब्दों की स्पेलिंग को परखने के लिए शब्द चेक करने वाला तंत्र सबसे पहला साधन है लेकिन आप पूरी तरह इस पर निर्भर नहीं रह सकते। उदाहरण के तौर पर जैसे आप देयर (there) की जगह डेयर (their) लिखते है तो वह गलत है लेकिन इसे शब्द चेक करने वाला तंत्र नहीं पकड़ेगा क्योंकि यह दोनों ही शब्द है।