/lotpot/media/post_banners/hDnGTVzVFaB32Je66EbH.jpg)
Tourist Place of India : पर्यटकों के लिए बहुत ही सुन्दर जगह है अलीबाग - अलीबाग रायगढ़ जिले में पुणे से 140 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। अरब सागर के समीप चोटी पर स्थित अलीबाग आराम करने के लिए बेहद खूबसूरत जगह है। अपनी प्राकृतिक सुंदरता के साथ अलीबाग में ऐतिहासिक किले, इमारतें, मंदिर और सुन्दर किनारे है।
/lotpot/media/post_attachments/tBUYcqzujQ6g1Cce0me8.jpg)
इस जगह एक खूबसूरत किनारा है। पर्यटक सूर्योदय और सूर्यास्त के समय समुद्री तट से आसमान के अनेक रंग देख सकते है।
लम्बे और साफ समुद्री तट, समुद्र में चलती छोटी नाव और हरियाली अलीबाग की खूबसूरती को चार चाँद लगाती है।
यहाँ पर घूमने के लिए दिलचस्प जगह कुलाबा किला है जो अलीबाग से संदुर में 1.5 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। 140 साल पुरानी जोमेग्नाटिक आॅब्जर्वेटरी भी काफी ऐतिहासिक जगह है। अलीबाग में आप समुद्री तट, कान्होजी अँगरे
समाधि, बाजार, उमा महेश्वर मंदिर, बालाजी मंदिर देख सकते है।
यहाँ जाने के लिए सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मई है।
/lotpot/media/post_attachments/DAwhIFLWf1aSiOEF8SsF.jpg)
यहाँ कैसे जाए
रेलः यहाँ पर सबसे करीबी स्टेशन पेन है, जो कोंकण रेलवे लाइन पर 28 किलोमीटर पर स्थित है। पनवेल भी एक रेलवे स्टेशन है जो कोंकण रेलवे लाइन पर 60 किलोमीटर पर है।
सड़कः ये जगह मुंबई, बोरीवली, पुणे, ठाणे और कल्याण से सड़क के जरिये जुड़ा हुआ है।
फेरीः पर्यटक यहाँ अलीबाग में फेरी के जरिये समुद्र से भी जा सकते है। गेटवे ऑफ इंडिया से मांडवा तक फेरी जाती है और वहाँ से बस का उपयोग किया जा सकता है, हालाँकि बारिशों में इसकी सलाह नहीं दी जाती।
होटलः सबके बजट के हिसाब से यहाँ रहने के लिए होटल उपलब्ध है। यहाँ पर रात रुकने के लिए प्राइवेट बंगले भी मिलते है।
