/lotpot/media/post_banners/arDgRqTPjp79ogjoQ4MA.jpg)
शेख चिल्ली की कॉमिक्स : चिपकू चुइंगम (Sheikh Chilli Comic Hindi) : बच्चों, शेख चिल्ली की की क्लास में एक शरारती लड़का है गामा, जो कुछ न कुछ शेख चिल्ली के लिए प्लान बनाता रहता है, ताकि वो उसे परेशान कर सके, इसलिए इस बार उसने चुइंगम से शेख चिल्ली को परेशान करने की सोची. वो चुइंगम फैंक तो दे देता है, उसमे शेख चिल्ली तो नहीं फंसता लेकिन मल्लिका के पिता जी उसके इस प्लान में फंस जाते हैं. फिर खड़ा होता है नया बखेड़ा उस बखेड़े में कौन कौन फंसता है जानने के लिए पढ़िए ये कॉमिक....
ये शेख चिल्ली की मजेदार कॉमिक भी आपका इंतज़ार कर रही है : शेख चिल्ली और डाकू जब्बर सिंह