लोटपोट कॉमिक्स : शेख चिल्ली और सुपर हीरो
शेख चिल्ली के स्कूल में कल फेंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन है, शेख चिल्ली और मल्लिका नूरी को बोलकर वो अपनी ड्रेस्सेस मंगवाते हैं. उसी रात बुरी चुड़ैल जादू से मल्लिका को बिल्ली बना देती है और खुद मल्लिका बन जाती है, अगले दिन स्कूल में ड्रेस कॉम्पिटिशन में अपनी अपनी ड्रेस दिखाते हैं. लेकिन नकली मल्लिका यानी बुरी चुड़ैल किसी बहाने से नीलमणि मांगती है, आगे क्या हुआ क्या शेख चिल्ली ने नीलमणि बुरी चुड़ैल को दे दी? क्या बुरी चुड़ैल नीलमणि हासिल कर पायेगी जानने के लिए पढ़िए ये कॉमिक “शेख चिल्ली और सुपर हीरो”